---Advertisement---

लोकसभा में उठा झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का मामला, कोहरे के कारण तीन महीने तक बंद रहेगा ट्रेन का परिचालन

On: December 3, 2025 7:54 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड से दिल्ली के बीच चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12873/12874) के परिचालन पर एक बार फिर रोक लगा दी गई है। एक दिसंबर से 28 फरवरी तक इसके संचालन को कोहरे का हवाला देते हुए स्थगित कर दिया गया है। इस निर्णय का व्यापक विरोध हो रहा है और यही मुद्दा लोकसभा में भी जोरदार तरीके से उठा।

सांसद विष्णुदयाल राम ने नियम 373 के तहत उठाया मामला

पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में नियम 373 के तहत रेलवे के इस निर्णय का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष ठंड के मौसम में कोहरे को बहाना बनाकर झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को रद्द कर दिया जाता है, जबकि इसी रूट पर चलने वाली कई अन्य ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह जारी रहता है।

सांसद के मुताबिक, ऐसा प्रतीत होता है कि सर्दी आते ही इस ट्रेन को रद्द करने की परंपरा बना दी गई है। पिछले वर्ष भी यही स्थिति उत्पन्न हुई थी, लेकिन रेलवे मंत्री से मुलाकात के बाद ट्रेन का परिचालन बहाल हुआ था। इस बार फिर से ट्रेन बंद करने का नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिससे लाखों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गरीबों की ट्रेन और पलामू की लाइफलाइन

झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस रांची-लोहरदगा-लातेहार-पलामू-गढ़वा होकर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र तक के यात्रियों के लिए एक प्रमुख ट्रेन है। इसे गरीबों की ट्रेन और पलामू इलाके की लाइफलाइन माना जाता है, क्योंकि दिल्ली जाने के लिए इस रूट पर बेहद सीमित विकल्प उपलब्ध हैं।

यात्रियों का कहना है कि ठंड के मौसम में जब मजदूरों और कामगारों का दिल्ली आना-जाना बढ़ जाता है, उसी समय इस ट्रेन को रद्द कर देना उनके लिए एक बड़ा संकट बन जाता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now