रांची: सीआईडी मुख्यालय परिसर में सीआईडी थाना का उद्घाटन सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने किए। मौके पर सीआईडी के कई पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे। आज से विधिवत सीआईडी थाना से कार्य शुभारंभ हो गया है।
1994 बैच के इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद को सीआईडी थाने का पहला प्रभारी बनाया गया है ꫰
झारखण्ड को मिला पहला सीआइडी थाना, सीआइडी डीजी अनुराग गुप्ता ने किया उद्घाटन

