---Advertisement---

गोवा नाइट क्लब हादसे के बाद झारखंड सरकार एक्शन में, बार, रेस्टोरेंट और होटलों की सेफ्टी ऑडिट का आदेश

On: December 7, 2025 10:28 PM
---Advertisement---

रांची: गोवा के एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग में झारखंड के तीन युवकों की मौत के बाद राज्य सरकार ने उच्च सतर्कता जारी कर दी है।

झारखंड के स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रविवार को सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्यभर में रूफटॉप और छतों पर संचालित सभी बार, रेस्टोरेंट और होटलों की फायर सेफ्टी और संरचनात्मक सुरक्षा की तत्काल जांच की जाए।

मंत्री ने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि राज्य में ऐसी कोई दुर्घटना होती है, तो संबंधित अधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेदार माने जाएंगे। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रत्येक परिवार को ₹1 करोड़ मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने गोवा सरकार से पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।

डॉ. अंसारी ने कहा कि झारखंड के मृतकों के परिवारों को राज्य सरकार से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए वे मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार पूरी तरह सतर्क है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके तहत, प्रत्येक जिला प्रशासन को एक सप्ताह के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपने का निर्देश दिया गया है।

मंत्री ने होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को किचन की सफाई, गैस पाइपलाइन, चूल्हा, चिमनी और अन्य तकनीकी सिस्टम की नियमित जांच करने के साथ फायर सेफ्टी उपकरण, अलार्म सिस्टम और इमरजेंसी एक्जिट हर समय कार्यरत रखने के लिए निर्देशित किया।

डॉ. अंसारी ने यह भी कहा कि हेमंत सोरेन सरकार जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जमशेदपुर:ऑल झारखंड संगीत प्रतियोगिता में साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा की शिक्षिका एवं छात्रा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

रेल मंत्री से मिले संजय सेठ, नई ट्रेनें चलाने और फेरा बढ़ाने का किया आग्रह

नितिन गडकरी से मिले सांसद विष्णु दयाल राम, गढ़वा-पलामू में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर की चर्चा

सीएम हेमंत सोरेन से असम आदिवासी समन्वय समिति भारत के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, समुदाय की पहचान, अधिकार और भविष्य पर हुई चर्चा

झारखंड सहित देशभर में किसान विरोधी बीज विधेयक और बिजली विधेयक के खिलाफ है किसान – प्रदीप गुड़िया

रांची–लखनऊ के बीच नई ट्रेन की घोषणा, राजधानी एक्सप्रेस अब रोज चलेगी