झारखंड सरकार के महाधिवक्ता व मानवाधिकार के आईजी ने श्री बंशीधर मंदिर का दर्शन कर पूजा अर्चना किया,कहा: भगवान श्री कृष्ण की अलौकिक प्रतिमा का दर्शन कर मैं धन्य हो गया

On: August 26, 2023 4:50 PM

---Advertisement---
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– झारखंड सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन तथा मानवाधिकार के आईजी अखिलेश झा, स्वास्थ विभाग के पूर्व निदेशक सुमंत मिश्र ने शनिवार को विश्व विख्यात श्री बंशीधर मंदिर दर्शन करने पहुंचे। दर्शन पूजन कर बंशीधर जी से राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। इस दौरान मंदिर के विद्वान आचार्यों द्वारा सभी अधिकारियों को वैदिक मंत्रोचार के बीच विधिवत पूजा अर्चना सम्पन्न कराया गया।तत्पश्चात बंशीधर जी की आरती उतार कर मनोवांछित फल की कामना की। दर्शन के उपरांत श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव ने महाधिवक्ता राजीव रंजन व मानवाधिकार के आईजी अखिलेश झा को चुनरी ओढ़ाकर तथा श्री बंशीधर जी का तस्वीर और मंदिर के इतिहास का किताब देकर सम्मानित किया।
मंदिर दर्शन पूजन के बाद महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि भगवान की कृपा से आज दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि मंदिर एक से एक बढ़कर देखा है लेकिन भगवान श्री बंशीधर जी की 32 मन शुद्ध सोने की विलक्षण प्रतिमा कही देखने को नहीं मिला। भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा अलौकिक है। उन्होंने कहा कि मंदिर दर्शन कर मैं धन्य हो गया। मौके पर बिल्डर अखिलेश पांडे, शिव गुरु प्रमुख अर्चित आनंद, दिव्यांशु झा, शेखर आनंद, बिनोद सिंह, अधिवक्ता परेश तिवारी, अधिवक्ता मिरीनाल पांडेय, एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी, बीडीओ श्रवण राम, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी नीतीश सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।