झारखंड सरकार के महाधिवक्ता व मानवाधिकार के आईजी ने श्री जियर स्वामी जी महाराज का दर्शन कर लिया आशीर्वाद

On: August 26, 2023 4:19 PM

---Advertisement---
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– झारखंड सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन, मानवाधिकार के आईजी अखिलेश झा, बिल्डर अखिलेश पांडेय सहित कई पदाधिकारी गण रांची से शनिवार को श्री बंशीधर नगर पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद अधिकारियों ने श्री बंशीधर नगर प्रखंड के पाल्हे जतपुरा गांव में श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के संकल्पित चातुर्मास्य व्रत स्थल पहुंच कर श्री जीयर स्वामी जी महाराज का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि झारखंड राज्य का श्री बंशीधर नगर सौभाग्यशाली है कि देश के महान संत श्री जीयर स्वामी जी महाराज का चातुर्मास्य व्रत व श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हो रहा है। यह पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है। राज्य में इस तरह का यह पहला यज्ञ है। इस तरह का यज्ञ अभी तक इस राज्य में नहीं हुआ है। श्री स्वामी जी से मिलकर काफी आत्म शांति मिली। यहां के लोग बड़े भाग्यवान है कि महान संत श्री जीयर स्वामी जी महाराज का नित्य प्रतिदिन आशीर्वचन प्राप्त कर रहे हैं। श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र चौबे, सचिव अनीश शुक्ला, उपाध्यक्ष अमित शुक्ला, सह सचिव राकेश चौबे, प्रकाश सिंह, राजा सिंह, उमेश शुक्ला, रामानंद पांडेय, नवनीत शुक्ला, रामचंद्र शुक्ल आदि के द्वारा महाधिवक्ता राजीव रंजन, मानवाधिकार आईजी अखिलेश झा, स्वास्थ्य विभाग के पूर्व निदेशक सुमंत मिश्र, दैनिक जागरण के प्रधान संवाददाता दिव्यांशु झा, शिव गुरु प्रमुख अर्चित आनंद, शेखर आनंद आदि को शॉल ओढ़ा व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।