---Advertisement---

झारखंड:स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान प्रदेश में तंबाकू और पान मसाला पर लगेगा बैन, नशीले पदार्थों की बिक्री पर होगी सख्त एक्शन

On: February 4, 2025 2:31 PM
---Advertisement---

सिविल सर्जन और ड्रग इंस्पेक्टर अपनी जिम्मेदारी निभाएं, वरना होगी कार्रवाई

राज्य में गुटखा और नशे का कारोबार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

“मैं खुद डॉक्टर हूं, मुझे पता है क्या सही और क्या गलत – राज्य में नशीले पदार्थों पर होगी सख्त कार्रवाई”

“युवा हमारी ताकत हैं, उन्हें नशे की गिरफ्त में जाने नहीं देंगे”

रांची : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि प्रदेश में गुटका और नशे का कारोबार किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं खुद डॉक्टर हूं मुझे पता है क्या सही है क्या गलत है राज्य में नशीले पदार्थों पर होगी सख्त कार्रवाई।

उन्होंने नामकुम स्थित आईपीएस ऑडिटोरियम सभागार में विश्व कैंसर दिवस पर सामान्य कैंसर के वृहद रूप से स्क्रीनिंग कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

समारोह में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जागरूकता लाकर कैंसर पर रोकथाम लगाई जा सकती है. तंबाकू के सामान से कैंसर जैसी घातक बीमारी होती है. झारखंड में बहुत जल्दी तंबाकू और पान मसाला पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा।

तंबाकू की लत से युवाओं को मुक्त करके झारखंड को स्वस्थ युवाओं का प्रदेश बनाना है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि ऐसा देखने को मिलता है कि सरकारी डॉक्टर निजी प्रैक्टिस करने लगते हैं. डॉक्टर का पेशा सेवा भावना से जुड़ा रहता है. सरकारी डॉक्टर इस काम से बचे. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि डॉक्टर के साथ मरीज अथवा उनके परिजन दुर्व्यवहार करते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सहिया बहनों को राज्य सरकार की ओर से टैब दिया जाएगा। झारखंड के ग्रामीण इलाकों में बाइक एंबुलेंस की सुविधा बहाल की जाएगी। ताकि इमरजेंसी में किसी को अस्पताल में ले जाने में कोई परेशानी ना हो. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल्द ही रिम्स पार्ट 2 बिल्डिंग को तैयार किया जाएगा. राज्य के सभी जिलों में एक-एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जाएगा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now