झारखंड:स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान प्रदेश में तंबाकू और पान मसाला पर लगेगा बैन, नशीले पदार्थों की बिक्री पर होगी सख्त एक्शन
“युवा हमारी ताकत हैं, उन्हें नशे की गिरफ्त में जाने नहीं देंगे”
तंबाकू की लत से युवाओं को मुक्त करके झारखंड को स्वस्थ युवाओं का प्रदेश बनाना है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि ऐसा देखने को मिलता है कि सरकारी डॉक्टर निजी प्रैक्टिस करने लगते हैं. डॉक्टर का पेशा सेवा भावना से जुड़ा रहता है. सरकारी डॉक्टर इस काम से बचे. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि डॉक्टर के साथ मरीज अथवा उनके परिजन दुर्व्यवहार करते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सहिया बहनों को राज्य सरकार की ओर से टैब दिया जाएगा। झारखंड के ग्रामीण इलाकों में बाइक एंबुलेंस की सुविधा बहाल की जाएगी। ताकि इमरजेंसी में किसी को अस्पताल में ले जाने में कोई परेशानी ना हो. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल्द ही रिम्स पार्ट 2 बिल्डिंग को तैयार किया जाएगा. राज्य के सभी जिलों में एक-एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जाएगा।
- Advertisement -