ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सपरिवार मतदान किया। डीबीएमएस कदमा स्कूल में अपनी पत्नी और बेटे के साथ में पहुंचे और बूथ संख्या 102 पर कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया फिर वोट किया।


मतदान के बाद मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है और इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए. उन्होंने कहा मतदान से ही मजबूत लोकतंत्र का निर्माण संभव है। साथ ही सभी से वोट करने की अपील भी की।