---Advertisement---

झारखंड हाईकोर्ट ने अधिकारियों को सेवा विस्तार देने से किया इंकार, सरकार को लगाई फटकार, कहा- समय रहते नई नियुक्तियां सुनिश्चित करें

On: December 10, 2025 2:02 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड हाई कोर्ट ने सेवानिवृत्ति के बाद सेवा विस्तार की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवा में विस्तार देना न समाधान है और न ही इसे सामान्य नियम बनाया जा सकता है। जस्टिस आनंद सेन की एकलपीठ ने दो सेवानिवृत्त सहायक वन संरक्षक (ACF) अधिकारियों द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया।

क्या था मामला?

याचिकाकर्ता अविनाश कुमार परमार और अभय कुमार सिन्हा ने हाई कोर्ट से अनुरोध किया था कि उन्हें एक जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक एक वर्ष का अतिरिक्त सेवा विस्तार दिया जाए। दोनों अधिकारियों की सेवाएं राज्य सरकार पहले ही 1 जुलाई 2024 से 30 जून 2025 तक बढ़ा चुकी है। याचिकाकर्ताओं का कहना था कि विभागीय अधिकारियों की अनुशंसा भी उनके पक्ष में है, इसलिए प्रधान सचिव, वन विभाग को अगले वर्ष भी विस्तार की अनुमति देने का निर्देश दिया जाए।

अदालत ने क्या कहा?

सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने साफ कर दिया कि किसी भी सेवानिवृत्त कर्मचारी को सेवा विस्तार का कानूनी अधिकार प्राप्त नहीं है। कोर्ट किसी भी परिस्थिति में सरकार को सेवा विस्तार देने का आदेश नहीं दे सकती। सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारियों से कार्य लेते रहना संस्थागत विकास और प्रशासनिक दक्षता के खिलाफ है।

राज्य सरकार की लापरवाही पर टिप्पणी

अदालत ने टिप्पणी की कि राज्य सरकार अपने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की तिथियों से भलीभांति परिचित होती है, इसलिए उसे पहले से ही पद रिक्त होने की स्थिति में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि सरकार को सेवानिवृत्ति से पहले ही संबंधित पदों पर नई नियुक्तियां करने की प्रक्रिया आरंभ कर देनी चाहिए।

इस मामले में राज्य ने नए अधिकारियों की नियुक्ति के लिए कोई कदम नहीं उठाया और इसके बजाय सेवानिवृत्त अधिकारियों को ही सेवा विस्तार देकर काम कराया गया, जो उचित नहीं है।

कोर्ट का अंतिम निर्णय

याचिका को पूरी तरह खारिज करते हुए न्यायालय ने पुनः दोहराया कि सेवा विस्तार विशेष और असाधारण परिस्थितियों में ही दिया जा सकता है, इसे कोई नियमित प्रशासनिक व्यवस्था नहीं बनाया जा सकता।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जमशेदपुर:ऑल झारखंड संगीत प्रतियोगिता में साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा की शिक्षिका एवं छात्रा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

रेल मंत्री से मिले संजय सेठ, नई ट्रेनें चलाने और फेरा बढ़ाने का किया आग्रह

नितिन गडकरी से मिले सांसद विष्णु दयाल राम, गढ़वा-पलामू में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर की चर्चा

सीएम हेमंत सोरेन से असम आदिवासी समन्वय समिति भारत के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, समुदाय की पहचान, अधिकार और भविष्य पर हुई चर्चा

झारखंड सहित देशभर में किसान विरोधी बीज विधेयक और बिजली विधेयक के खिलाफ है किसान – प्रदीप गुड़िया

रांची–लखनऊ के बीच नई ट्रेन की घोषणा, राजधानी एक्सप्रेस अब रोज चलेगी