---Advertisement---

झारखंड प्रकृति और संस्कृति की अनमोल धरोहर है : कुलपति

On: November 14, 2025 8:47 PM
---Advertisement---

पलामू: नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में झारखंड स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में DSW Cell के तत्वावधान में विविध सृजनात्मक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थी, शिक्षक एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि एवं कुलपति प्रो. (डॉ.) Dinesh Kumar Singh ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा, “झारखंड प्रकृति और संस्कृति की अनमोल धरोहर है। विद्यार्थियों ने पेंटिंग के माध्यम से राज्य की प्राकृतिक संपदा का उत्कृष्ट चित्रण किया है। आने वाले वर्षों में स्थापना दिवस और भी व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों की प्रतिभा को बड़ा मंच मिलेगा।”

रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) Nafees Ahmed ने कहा, “अगले वर्ष विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर समूह आधारित कैनवास प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे छात्र-छात्राओं को अपनी कला को अधिक विस्तृत रूप में प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।”

CCDC समन्वयक डॉ. Manorma Singh ने नारी शक्ति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “नारी ही सृजन, संवेदना और समाज की शक्ति का आधार है। विश्वविद्यालय महिला सशक्तीकरण की दिशा में निरंतर सकारात्मक प्रयासों के प्रति प्रतिबद्ध है।”

DSW डॉ. (कैप्टन) Surendra Kr. Pandey ने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार के निर्देशानुसार 11 नवंबर से 14 नवंबर तक सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में आयोजित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी आयोजनों की रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रेषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 12 से 28 नवंबर तक सभी महाविद्यालयों में रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम DSW Cell द्वारा संचालित किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक चेतना का विकास करना है।

वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति

डॉ. R.K. Jha (Proctor)

डॉ. Vimal Kr. Singh (FO)

डॉ. Mrityunjay Deepak (Prof.–Incharge, Manika College)

सभी ने कार्यक्रम की सराहना की और विद्यार्थियों को निरंतर ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रतियोगिता के परिणाम

Painting Competition

प्रथम — Tannu Priya

द्वितीय — Riya Kumari

तृतीय — Anjali Kumari


Speech Presentation

Isha Dubey और Akanksha Shankar ने प्रभावशाली प्रस्तुति दी।

Rangoli Competition

प्रथम — Komal Verma एवं समूह

द्वितीय — Anjali एवं समूह

तृतीय — Preeti एवं समूह

सभी प्रतिभागियों ने अपने सृजन से उपस्थित दर्शकों की सराहना प्राप्त की।


कार्यक्रम का संचालन

डॉ. Mini Tudu

डॉ. Supriya Sonalika


विशेष सहयोग

Vijay Kumar Thakur

Manoj Kumar

Aditya Kumar


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति रही और उन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह रचनात्मक उत्सव NPU की सांस्कृतिक पहचान, सृजनात्मकता और युवा ऊर्जा का सशक्त प्रतीक बनकर उभरा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now