---Advertisement---

झारखंड पूर्व सीएम हेमंत को बेल मिलने पर,परसुडीह में झामुमो कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी, लड्डू वितरण

On: June 29, 2024 1:47 AM
---Advertisement---

हेमंत को झूठे मामले में जेल भेजा गया था सच्चाई की जीत: मानिक मलिक

जमशेदपुर: झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत मिलने की खुशी में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत परसुडीह त्रिवेणी चौक में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के नेता मानिक मलिक जी द्वारा 101किलो लड्डू वितरण किया गया एवं आतिशबाजी किया गया।


इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता मानिक मलिक ने कहा सच्चाई की जीत हुई है झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री आदरणीय हेमंत सोरेन जी को झूठे मुकदमा कर तकरीबन 6 महीने से जेल में रहना पड़ा था लेकिन सच्चाई कभी छुप नहीं सकती बनावट की फूल से तानाशाही सरकार की बदौलत झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय जेल जाना पड़ा था लेकिन सांच को आंच नहीं पूरी झारखंड राज्य में खुशी का लहर है लोकसभा चुनाव में जिसके चलते पूरे झारखंड में केंद्र सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ा था आने वाला समय विधानसभा चुनाव में इस तरह का तानाशाही के चलते विपक्षियों को इसका भुगतना पड़ेगा ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेंद्र सिंह, मिथुन चक्रवर्ती ,समीर, संजय सिंह, आलोक दे, गोपाल मुखर्जी, आनंद काकु,देवाशीष, रघु दास ,मिलन मजूमदार, सुमित स्वर्णकार ,राजा शर्मा, नंदन स्वर्णकार,निभाया, बापी, आदि लोग उपस्थित थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now