जमशेदपुर: झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत मिलने की खुशी में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत परसुडीह त्रिवेणी चौक में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के नेता मानिक मलिक जी द्वारा 101किलो लड्डू वितरण किया गया एवं आतिशबाजी किया गया।
इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता मानिक मलिक ने कहा सच्चाई की जीत हुई है झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री आदरणीय हेमंत सोरेन जी को झूठे मुकदमा कर तकरीबन 6 महीने से जेल में रहना पड़ा था लेकिन सच्चाई कभी छुप नहीं सकती बनावट की फूल से तानाशाही सरकार की बदौलत झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय जेल जाना पड़ा था लेकिन सांच को आंच नहीं पूरी झारखंड राज्य में खुशी का लहर है लोकसभा चुनाव में जिसके चलते पूरे झारखंड में केंद्र सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ा था आने वाला समय विधानसभा चुनाव में इस तरह का तानाशाही के चलते विपक्षियों को इसका भुगतना पड़ेगा ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेंद्र सिंह, मिथुन चक्रवर्ती ,समीर, संजय सिंह, आलोक दे, गोपाल मुखर्जी, आनंद काकु,देवाशीष, रघु दास ,मिलन मजूमदार, सुमित स्वर्णकार ,राजा शर्मा, नंदन स्वर्णकार,निभाया, बापी, आदि लोग उपस्थित थे।