---Advertisement---

झारखंड लांजी जंगल विस्फोट: NIA ने आरोपी को केरल से पकड़ा, 3 जवान हुए थे शहीद

On: October 15, 2025 11:05 AM
---Advertisement---

रांची: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने माओवादी संगठन के फरार आरोपी सावन टुटी उर्फ सबन टुटी को केरल के इडुक्की जिले के मुन्नार इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी झारखंड के सेराईकेला-खरसावां जिले का निवासी है और साल 2021 से फरार चल रहा था।

सावन टुटी की गिरफ्तारी झारखंड ब्लास्ट केस में उसकी लंबे समय से जारी तलाश के दौरान हुई। मार्च 2021 में झारखंड के चक्रधरपुर और पश्चिम सिंहभूम जिले के लांजी जंगल क्षेत्र में हुए आईईडी ब्लास्ट को माओवादी समूहों ने अंजाम दिया था। इस हमले में झारखंड जगुआर बल के तीन जवान शहीद हो गए थे, जबकि सीआरपीएफ के एक एएसआई समेत तीन अन्य घायल हुए थे।

एनआईए की टीम ने गिरफ्तारी के समय सावन टुटी के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। इन दस्तावेजों से उसकी पहचान और माओवादी नेटवर्क से जुड़े होने की पुष्टि हुई है।

सावन टुटी पर पहले ही चार्जशीट दाखिल की जा चुकी थी, और उसके खिलाफ आईपीसी, गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून (UAPA) और CLA एक्ट के तहत केस दर्ज था। आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी था और उसकी तलाश में 20,000 रुपये का इनाम भी रखा गया था।

एनआईए की जांच में यह भी सामने आया है कि सावन टुटी माओवादी संगठन का ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) था और वह संगठन के सशस्त्र सदस्यों के साथ मिलकर विभिन्न साजिशों में शामिल रहा।

एजेंसी ने कहा है कि मामले की जांच अभी जारी है और अन्य आरोपियों और साजिशकर्ताओं का पता लगाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। एनआईए ने यह भी साफ किया कि देश में माओवादी गतिविधियों से जुड़े सभी नेटवर्क को समाप्त करने के लिए कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now