झारखंड शराब घोटाला: एसीबी की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ के दो कारोबारी गिरफ्तार

ख़बर को शेयर करें।

रांची: झारखंड में 70 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाले की जांच में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को छत्तीसगढ़ के दो कारोबारियों, अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ओम साईं कंपनी के डायरेक्टर हैं और घोटाले से गहरा संबंध होने की पुष्टि हुई है।

इससे पहले ACB ने 2 जुलाई को प्रिज्म होलोग्राफी कंपनी के प्रबंध निदेशक विधु गुप्ता को भी गिरफ्तार किया था। अब तक इस मामले में कुल 10 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

छत्तीसगढ़ से जुड़ा है झारखंड शराब घोटाले का नेटवर्क

ACB जांच में सामने आया है कि झारखंड के इस शराब घोटाले की जड़ें छत्तीसगढ़ में हुए एक जैसे घोटाले से जुड़ी हुई हैं। गिरफ्तार कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया ने ही विधु गुप्ता और उसकी कंपनी प्रिज्म होलोग्राफी को झारखंड में फर्जी जनशक्ति मॉडल के संचालन के लिए सक्रिय किया था।

फर्जी दस्तावेज, बढ़ा-चढ़ाकर वेतन भुगतान का खेल

घोटाले की जांच में खुलासा हुआ है कि झारखंड स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) की निविदाओं और ठेकों में विधु गुप्ता की एजेंसी द्वारा फर्जी जनशक्ति की तैनाती की गई थी। साथ ही, फर्जी दस्तावेजों और बढ़ाए गए वेतन दावों के जरिए सरकारी पैसे का गबन किया गया।

कई राज्यों में फैला था संगठित घोटाला नेटवर्क

जांच एजेंसी के अनुसार, यह घोटाला एक संरचित और संगठित नेटवर्क के जरिए चल रहा था, जिसमें ठेकेदार, आबकारी अधिकारी और जनशक्ति एजेंसियां शामिल थीं। इसका संचालन विधु गुप्ता के नियंत्रण में विभिन्न राज्यों में हो रहा था।

आगे और गिरफ्तारी की संभावना

झारखंड शराब घोटाले में हुई यह गिरफ्तारी अब तक की सबसे अहम कार्रवाई मानी जा रही है। ACB का कहना है कि जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं और आगे अधिक गिरफ्तारी की संभावना बनी हुई है।

Vishwajeet

भूकंप के जोरदार झटकों से थर्राया रुस, तीव्रता 8.7, कई देशों में सुनामी की चेतावनी

एजेंसी:रूस के कमचटका प्रायद्वीप के पास समुद्र में बहुत तेज भूकंप के झटके की खबर…

22 minutes

हर जिला अस्पताल को मिलेंगी 4-4 नई एंबुलेंस : डॉ. इरफान अंसारी

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के…

9 hours

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और जवाबदेही करें सुनिश्चित : चमरा लिंडा

रांची: झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री चमरा…

9 hours

‘दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा’, पीएम मोदी का कांग्रेस को करारा जवाब

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में…

9 hours

झारखंड के कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावना : मुख्य सचिव

रांचीः झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और निवेश को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव…

10 hours

पूर्व मंत्री मिथिलेश ने सपरिवार किया रूद्राभिषेक, गढ़वा की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना

गढ़वा: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर…

10 hours