जमशेदपुर: हाल ही में आसनसोल (वेस्ट बंगाल) में नेशनल लेवल मार्शल आर्ट्स फेस्टिवल, 11th ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप आयोजित किया गया। जिस में झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा। दिनांक 24/12/2023 को जे.एम.ए.टी.सी के मुख्य कोच मास्टर सुनील कुमार प्रसाद ने अपनी टीम के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
इसका आयोजन आसनसोल, वेस्ट बंगाल में “मास्टर सुशांत बनर्जी” द्वारा कराया गया था। इस फेस्टिवल में जे.एम.ए.टी.सी की टीम ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस चैंपियनशिप में कराटे और ताइक्वांडो दोनों गमों को शामिल कराया गया था। जिसमें करीब 200 प्रतियोगियों ने ताइक्वांडो में और 100 प्रतियोगियों ने कराटे में हिस्सा लिया। इसी के साथ प्रतियोगियों ने पूमसे और किकिंग में भी हिस्सा लिया। जिसमें जे.एम.ए.टी.सी के टीम ने अच्छा प्रदर्शन करके कई मेडल भी प्राप्त किया। इस टीम ने फाइटिंग में भी कई पदक प्राप्त किया जे.एम.ए.टी.सी के पद को की सूची कुछ इस प्रकार है- “सब जूनियर लड़़कियाँ (फाइटिंग)”
1-अराध्या सिंह- गोल्ड, 1-राधिका गुरु- रजत
“सब जूनियर लड़के (फाइटिंग)” 1-नवयुग चंद्र घोष- कांस्य
-अर्जुन गौंडर-
जूनियर लड़कियाँ (फाइटिंग)
1-आस्था चौहान-रजत
2-सृजीता दास- रजत
3-इनाया प्रधान- सोना
4-अनन्या शर्मा- कांस्य
“जूनियर लड़के (फाइटिंग)”
1-गोकुल साईं कृष्ण- चांदी
सब जूनियर लड़कियाँ (किकिंग)
आराध्या सिंह-रजत
राधिका गुरु-सोना
सब जूनियर लड़के (किकिंग)
नवयुग चंद्र-रजत घोष-
अर्जुन गौंडर-गोल्ड
जूनियर लड़कियाँ (किकिंग)
आस्था चौहान- रजत
सृजीता दास- सोना
इनाया प्रधान- कांस्य
अनन्या शर्मा – कांस्य
जूनियर लड़के (किकिंग)
गोकुल साईं कृष्ण- सोना
गोकुल साई कृष्णा (कराटे फाइट)- रजत पदक।
झारखंड के टीमों के अलावा और कई राज्यों जैसे महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मेघालय, मणिपुर, छत्तीसगढ़ की टीमों इस प्रतियोगिता में उपस्थित थे और इनमें हिस्सा भी लिया।