उर्दू शिक्षकों की बहाली को स्वीकृति को लेकर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मन्जूर अंसारी ने कहा कि विभाग के द्वारा उर्दू शिक्षकों की बहाली की मांग लंबे समय से की जा रही थी। अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी एवं प्रदेश प्रभारी जीनल एन गाला ने भी रांची दौरे के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट कर उर्दू शिक्षकों की बहाली का आग्रह किया था। आज यह प्रस्ताव राज्य कैबिनेट द्वारा पारित कर दिया गया है, जिसके लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी का हृदय से आभार प्रकट करता है।
- Advertisement -