ख़बर को शेयर करें।

संवाददाता ꫰ रामप्रवेश गुप्ता

महुआडांड़ (लातेहार) : झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा ज़िला सचिव परवेज़ आलम के नेतृत्व में युवा कमिटी महुआडांड़ के द्वारा महुआडांड़ के नए अंचल अधिकारी को बुके देकर स्वागत किया गया ꫰ साथ ही जिला सचिव परवेज आलम से भी अंचल अधिकारी ने क्षेत्र के बारे में जानकारी ली साथ ही अंचला धिकारी ने भी आस्वासन दिया कि क्षेत्र की हर समस्या का समाधान किया जाएगा ꫰ मौके पर युवा प्रखंड अध्यक्ष सैफ़ अली,प्रखंड सचिव नवीन प्रकाश तिर्की,युवा उपाध्यक्ष मेहंदी हसन,कोषाध्यक्ष अरसद अंसारी मौजूद थे ꫰