रांची: झारखंड महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल देवघर विधायक सुरेश पासवान की तबीयत बिगड़ने की खबर है। जिन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि उनके लीवर और किडनी में दिक्कत के कारण उन्हें दिल्ली इलाज के लिए भेजा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधायक के निजी सचिव प्रमोद यादव ने बताया कि विधायक को कुछ दिन से कमजोरी हो रही थी, वो चल फिर नहीं पा रहे थे।जिसके बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में चेकअप कराया गया। जांच रिपोर्ट में ब्लड शुगर के साथ-साथ किडनी और लिवर में भी संक्रमण पाया गया था।
जिसके बाद डॉक्टर की सलाह पर उन्हें मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली में भर्ती कराया गया है, जहां सुरेश पासवान का अभी इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि विधायक की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. डॉक्टर के अनुसार, विधायक को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है. 3-4 दिन में तबीयत में सुधार होने पर उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.