---Advertisement---

झारखंड फिर एक बार अपराधी का एनकाउंटर,पूर्व भाजपाई सूर्य हांसदा मुठभेड़ में ढेर

On: August 11, 2025 1:41 PM
---Advertisement---

गोड्डा : झारखंड में फिर एक बार एक अपराधी का एनकाउंटर की खबर है। खबर आ रही है कि पूर्व भाजपा नेता सूर्य नारायण उर्फ सूर्या हांसदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन उसको ले जाने के समय उसके सहयोगियों ने पुलिस पर हमला किया इस दौरान सूर्या हांसदा भागने लगा और पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया।

गोड्डा में सूर्या हांसदा के मुठभेड़ में मारे जाने की सूचना है। बोआरीजोर थाना क्षेत्र के जिरली समारी पहाड़ी पर पुलिस और प्रशासन के जवान तैनात हैं। एसपी मुकेश कुमार ने सूर्या हांसदा के मारे जाने की पुष्टि की है। सूर्या हांसदा की गिरफ्तारी की सूचना उनकी पत्नी सुशीला ने दी थी और अनहोनी की आशंका जताई थी। सूर्या हांसदा पूर्व में भाजपा के नेता थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोआरीजोर थाना के जोलोकुण्डी एवं राहरबड़िया पहाड़ी के तराई से आज सोमवार की सुबह पुलिस ने शव बरामद किया है।सूर्या का शव ले जाते वक्त उसकी मां निलमनी ने पुलिस की गाड़ी को रोकने का भी प्रयास किया।

सूर्या हांसदा की मां निलमनी मुर्मू ने बताया कि कल रविवार को पुलिस ने देवघर के मोहनपुर नावाडीह स्थित मौसी के घर से सूर्या को गिरफ्तार किया था। कल रात एनकाउंटर करने की बात कही जा रही है। आज सोमवार की सुबह सूर्या के शव को सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल द्वारा घटना स्थल से सदर अस्पताल गोड्डा पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।पुलिस मामले में फिलहाल कुछ भी नहीं बता रही है.मालूम हो गोड्डा पुलिस की ओर से सुर्य नारायण हांसदा के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी का गठन किया गया था. इस मामले में गोड्डा एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी।

इधर खबर यह भी है कि सूर्या हांसदा की गिरफ्तारी की सूचना उनकी पत्नी सुशीला ने दी थी और अनहोनी की आशंका जताई थी। सूर्या हांसदा पूर्व में भाजपा के नेता थे।

बोआरीजोर थाना क्षेत्र के जिरली समारी पहाड़ी पर बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के लोग जुटे हुए हैं। किसी को भी वहां जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

बता दें कि सूर्या हांसदा की पत्नी सुशीला ने पिछले रविवार को उनकी गिरफ्तारी की जानकारी दी थी। सुशीला ने सूर्या के साथ किसी अनहोनी की आशंका भी जताई थी।

ललमटिया थाना क्षेत्र के डकैता गांव निवासी सूर्या हांसदा पूर्व में भाजपा के नेता रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में जब भाजपा ने बोरियो से लोबिन हेम्ब्रम को टिकट दिया था, तब सूर्या हांसदा ने जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम से टिकट लेकर चुनाव लड़ा था, हालांकि, चुनाव में उनकी बुरी हार हुई थी। सूर्या हांसदा पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं।

हाल ही में ईसीएल की राजमहल परियोजना के पहाड़पुर क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना में भी सूर्या की संलिप्तता सामने आई थी। इसके अलावा साहिबगंज के क्रशर मिल में ट्रक और ट्रक जलाने के मामले में भी सूर्या शामिल था।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now