---Advertisement---

पश्चिम बंगाल में फाइनेंस कर्मी की हत्या में शामिल था झारखंड पुलिस का जवान, गिरफ्तार

On: June 10, 2025 3:58 PM
---Advertisement---

पाकुड़: देवघर निवासी फाइनेंस कर्मी आनंद राज की बीते 14 मई की रात पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सूती थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड में झारखंड पुलिस का एक जवान और मृतक के घनिष्ठ मित्र अबू सुफियान की संलिप्तता सामने आई है। बंगाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार जवान पाकुड़ में जिला बल में पदस्थापित आरक्षी विपिन पाठक है।

जानकारी के मुताबिक, विपिन पाठक 14 मई की रात पाकुड़ से अपने चार पहिया वाहन से आनंद को बंगाल लेकर गया था। बंगाल पहुंचने पर विपिन ने अबु सुफियान को भी वाहन में बैठाया और वाहन में ही दोनों ने मिलकर आनंद की हत्या कर दी। दोनों ने पहले आनंद का गला दबाया, फिर ब्लेड से गला काट दिया और शव को मधुपुर गांव में एक पोखर के किनारे फेंक दिया। हत्या के एक दिन बाद 15 मई को बंगाल पुलिस ने आनंद का शव बरामद किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now