---Advertisement---

झारखंड पुलिस को मिलेंगी 3000 से अधिक नई हाइटेक गाड़ियां, हाई स्पीड बाइक की भी खरीदारी

On: July 28, 2025 10:12 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड सरकार ने नये पुलिस वाहनों की खरीद के लिए हरी झंडी दी है. इसके तहत थानों में नये वाहन खरीद की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.झारखंड के थानों में सालों से चल रहे खटारा वाहनों को हटाया जाएगा. झारखंड सरकार के द्वारा, पुलिस की गश्ती को तेज और आधुनिक बनाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. राज्य सरकार के द्वारा, झारखंड पुलिस के लिए 3000 से अधिक वाहनों की खरीदारी की जा रही है.जानकारी के अनुसार, झारखंड पुलिस के लिए 1255 एसयूवी और 1697 हाई स्पीड बाइक की खरीदारी की जा रही है. इस योजना से राज्य के 606 थानों को फायदा मिलेगा, जिनमें से 282 थाने नक्सल प्रभावित इलाकों में है, जहां नए वाहनों की सबसे ज्यादा जरूरत है. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन वाहनों की खरीदारी की जानी है, उनमें बोलेरो और बाइक भी शामिल है. वाहन खरीदारी के लिए फंड भी जारी कर दिया गया है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now