ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने बहुप्रतीक्षित सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 342 अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए सफल घोषित किया गया है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर परिणाम उपलब्ध है। इस परीक्षा में आशीष अक्षत ने सर्वोच्च स्थान हासिल कर राज्यभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनके बाद अभय कुमार और रवि रंजन कुमार क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

देरी, आंदोलन और संघर्ष के बाद आई सफलता

यह परिणाम केवल एक परीक्षा का निष्कर्ष नहीं, बल्कि लंबे संघर्ष और इंतजार के बाद मिली ऐतिहासिक उपलब्धि है। अभ्यर्थियों को इस पूरी चयन प्रक्रिया के दौरान बार-बार सड़कों पर उतरना पड़ा। मूल्यांकन प्रक्रिया, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच, उत्तर कुंजी की शुद्धता और देरी से जारी परिणामों को लेकर कई जिलों—जैसे रांची, हजारीबाग, धनबाद और गढ़वा—में जोरदार विरोध और आंदोलन हुए। जेपीएससी मुख्यालय के बाहर अभ्यर्थियों ने टेंट लगाकर धरना भी दिया था।

आख़िरकार छात्रों के दबाव और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद आयोग ने प्रक्रिया को आगे बढ़ाया और आज यह परिणाम उन हज़ारों युवाओं के लिए राहत और सुकून का क्षण बन गया है।

टॉप-10 में झारखंड के होनहार युवा

आशीष अक्षत ने इस बार टॉप कर राज्य भर में पहला स्थान हासिल किया है. अभय कुमार दूसरे स्थान पर और रवि रंजन कुमार तीसरे स्थान पर रहे. गौतम गौरव, श्वेता, राहुल कुमार विश्वकर्मा, रोबिन कुमार, संदीप प्रकाश, स्वाति केशरी और राजीव रंजन जैसे नाम भी टॉप-10 में शामिल हैं, जिन्होंने राज्य की युवा शक्ति को गौरवान्वित किया है

इन युवाओं ने झारखंड की प्रतिभा और संघर्षशीलता का प्रतीक बनकर राज्य का मान बढ़ाया है।

342 पदों पर होगी नियुक्ति

इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के प्रशासनिक, पुलिस, वित्त, श्रम, उत्पाद, योजना और सामाजिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभागों में 342 अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि चयन पूर्णतः योग्यता, प्रदर्शन और आरक्षण नियमों के अनुसार किया गया है।

लंबी और संघर्षपूर्ण चयन प्रक्रिया

इस परीक्षा की प्रक्रिया अत्यंत लंबी और संघर्षपूर्ण रही। 27 जनवरी 2024 को विज्ञापन जारी किया गया था। 17 मार्च 2024 को प्रारंभिक परीक्षा हुई, जिसमें 7011 अभ्यर्थी सफल हुए। मुख्य परीक्षा के बाद 864 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया।अंततः 342 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया।

अब ये युवा अधिकारी राज्य प्रशासन में अपनी भूमिका निभाने को तैयार हैं। प्रशिक्षण और सेवा में योगदान के साथ ये झारखंड को एक नई दिशा देने का कार्य करेंगे।