झारखंड राज्य बास्केट बॉल एसो० का, प्रतिनिधि मंडल विधायक सरयू से मिला, जीत की दी बधाई
जमशेदपुर :झारखंड राज्य बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव एवं बास्केटबॉल के अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक जे पी सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 5 दिसंबर 2024 को पूर्वाहन 10:00 बजे झारखंड राज्य बास्केटबॉल एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल शिष्टाचार मुलाकात के दौरान विधायक जमशेदपुर पश्चिम सरजू राय जी को उनके आवास पर पहुंचकर उनके शानदार जीत के लिए बधाई देते हुए । उनका अभिनंदन किया।
इस मुलाकात के दौरान सचिव झारखंड राज्य बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा माननीय विधायक सरयू राय जी को झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन का मुख्य संरक्षक का पद हेतु आग्रह और निवेदन किया गया जिसे माननीय विधायक जी ने अपनी स्वीकृति प्रदान किया । एसोसिएशन के सचिव सह अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक जेपी सिंह ने माननीय विधायक जी से अनुरोध किया जमशेदपुर खेल नगरी है।
- Advertisement -