---Advertisement---

झारखंड: प्रेमजाल में फंसाकर किया गर्भवती, शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने कुल्हाड़ी से काट डाला गर्लफ्रेंड का गला

On: November 4, 2025 10:07 PM
---Advertisement---

गुमला: जिले के रायडीह थाना क्षेत्र स्थित पुराना रायडीह गांव में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक 19 वर्षीय युवक ने अपनी नाबालिग गर्भवती प्रेमिका की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। मृतका मूल रूप से छत्तीसगढ़ की रहने वाली बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे। इस दौरान लड़की गर्भवती हो गई। बताया जाता है कि वह युवक पर शादी का दबाव बना रही थी, इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर युवक ने वारदात को अंजाम दे दिया।

घटना की पुष्टि करते हुए रायडीह थाना प्रभारी संदीप कुमार यादव ने बताया कि आरोपी सुमन यादव (19 वर्ष) को पुलिस ने घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है और बताया है कि विवाद के दौरान वह आपा खो बैठा।

जिला सिविल सर्जन डॉ. शंभू एन. चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि मृतका लगभग पाँच महीने की गर्भवती थी। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और हत्या के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

इस घटना से क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now