झारखण्ड विकसित तभी होगा, जब प्राकृतिक संसाधनों का समुचित लाभ जनता तक पहुंच पाएगा – राज्यपाल

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

रांची:- माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुभारंभ किये गए ‘विकसित भारत @2047: Voice of Youth’ कार्यक्रम के अवसर पर आज माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन ने शिक्षाविदों के संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। उक्त अवसर पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख, शिक्षाविद एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। राज्यपाल महोदय ने इस अवसर पर कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम सभी को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रयास से भारत आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनने की ओर अग्रसर है। माननीय प्रधानमंत्री जी निरंतर प्रयासरत है कि इस देश का प्रत्येक व्यक्ति आर्थिक रूप से समृद्ध हो। अमृत काल में भारत कई मोर्चों पर तेजी से प्रगति कर रहा है। समग्र शिक्षा जैसी योजनाओं के तहत बुनियादी ढांचे का व्यापक विस्तार किया गया है।
राज्यपाल महोदय ने कहा कि विकसित भारत @2047 का लक्ष्य देश का प्रत्येक क्षेत्र में यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, अन्तरिक्ष, कृषि, उद्योग, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास है। हम भारत को पुनः ‘विश्वगुरु’ के रूप में देखना चाहते हैं, अपने राष्ट्र को विश्व की आर्थिक महाशक्ति के रूप में देखना चाहते हैं जो दूसरे के प्रति भी करुणा रखता है। कोरोना महामारी काल में हमारे वैज्ञानिकों के अथक प्रयास से ही बहुत कम समय में कोविड टीका विकसित किया गया। हमारे देश के लोगों का न केवल वृहत पैमाने पर टिकाकरण हुआ, बल्कि मानवता की रक्षा हेतु अन्य कई देशों को निःशुल्क टीका भेजा गया। उन्होंने कहा कि 2047 में सभी क्षेत्रों में समग्र विकास करना है और विकास के इस परिभाषा को गढ़ने में हमारे शैक्षणिक संस्थानों को आगे बढ़कर योगदान करना होगा तथा विद्यार्थियों को सही दिशा प्रदान करना होगा। उन्होंने विश्वविद्यालय में स्वच्छ वातावरण की बात काही। उन्होंने कहा कि सभी संसाधन होने के पश्चात भी यथोचित विकास नहीं हो पाता है क्योंकि वहाँ पर सही मायने में प्रेरक अपनी भूमिका नहीं निभा पाते हैं। आज प्रधानमंत्री जी सबसे बड़े प्रेरणास्रोत है और इस कारण संसाधनों का सही उपयोग हो पा रहा है और देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि झारखण्ड विकसित तभी होगा, जब यहां के लोग विकसित होंगे और यहां के लोग तभी विकसित होंगे जब प्राकृतिक संसाधनों का समुचित लाभ उन तक पहुँच पाएगा। इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने सभी के समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

उक्त अवसर पर आयोजित वृहत कार्यशाला में निदेशक, आई०आई०एम० राँची डॉ० दीपक श्रीवास्तव, झारखंड युनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के कुलपति प्रो० डी०के० सिन्हा, राँची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० अजीत कुमार सिन्हा, डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कुलपति डॉ० तपन कुमार शांडिल्य, संकायाध्यक्ष, वानिकी, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय डॉ० एम०एस० मलिक, प्राचार्य, रांची महिला महाविद्यालय, राँची डॉ० सुप्रिया, इक्फ़ाई विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० रमण कुमार झा आदि समेत कई शिक्षाविदों ने विकसित भारत @2047 पर अपने विचार प्रकट किये।

Video thumbnail
सुखनदी पंचायत प्रखंड बरडीहा मुखिया ऋषा देवी के तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
00:32
Video thumbnail
बरडीहा पंचायत प्रखंड बरडीहा मुखिया सरोज देवी के तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
00:32
Video thumbnail
आदर पंचायत प्रखंड बरडीहा मुखिया सलमा बीबी के तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
00:32
Video thumbnail
गुलाम गौस सिद्दीकी के तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
00:32
Video thumbnail
थाना प्रभारी बरडीहा ऋषिकेश कुमार सिंह के तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
00:32
Video thumbnail
राज कुमार पाण्डेय के तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
00:32
Video thumbnail
मिथलेश ठाकुर पूर्व मंत्री झारखंड सरकार के तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
00:32
Video thumbnail
नरेश लोहरा आदिवासी लोहरा समाज के तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
00:32
Video thumbnail
विजय कुमार उर्फ दीपक के तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
00:32
Video thumbnail
अमित गुप्ता उप मुखिया बालूमाथ के तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
00:32
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles