झारखण्ड विकसित तभी होगा, जब प्राकृतिक संसाधनों का समुचित लाभ जनता तक पहुंच पाएगा – राज्यपाल
रांची:- माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुभारंभ किये गए ‘विकसित भारत @2047: Voice of Youth’ कार्यक्रम के अवसर पर आज माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन ने शिक्षाविदों के संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। उक्त अवसर पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख, शिक्षाविद एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। राज्यपाल महोदय ने इस अवसर पर कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम सभी को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रयास से भारत आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनने की ओर अग्रसर है। माननीय प्रधानमंत्री जी निरंतर प्रयासरत है कि इस देश का प्रत्येक व्यक्ति आर्थिक रूप से समृद्ध हो। अमृत काल में भारत कई मोर्चों पर तेजी से प्रगति कर रहा है। समग्र शिक्षा जैसी योजनाओं के तहत बुनियादी ढांचे का व्यापक विस्तार किया गया है।
- Advertisement -