छात्रों के समर्थन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी उतरे
रांची: JSSC के द्वारा होने वाली परीक्षाओं को सही समय पर और पारदर्शी तरीके से कराने सहित 6 सूत्री मांगों को लेकर मूलवासी झारखंडी छात्र एवं शिक्षक गण के तत्वावधान में छात्रों ने यह कहते हुए विशाल आंदोलन की चेतावनी दी है और झारखंड सरकार के मंत्रियों और विपक्षी दलों के नेताओं सहित अन्य राजनीतिक दलों को हैश टैग करते हुए कहा था कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती है और परीक्षाएं सही ढंग से नहीं होती है तो 29 फरवरी से X ट्विटर पर महा अभियान छेड़ देंगे। जिसमें नौकरी नहीं तो#conduct_jssc_fair_exams
#नौकरी_नही_तो_बदलेंगे_झारखण्ड_सरकार शुरू हो जाएगा.इसके तहत छात्रों ने गुरुवार 29 फरवरी की सुबह तकरीबन 10:00 बजे से X पर यह अभियान शुरू कर दिया. देखते ही देखते ही इस अभियान को भारी सफलता मिलने लगी और विपक्ष भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी अपना पासा छात्रों के समर्थन में फेंक दिया है। उन्होंने X ट्विटर पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को टैग करते हुए कहा कि-“@ChampaiSoren जी, झारखंड के छात्रों की माँगों का संज्ञान लेकर JSSC-CGL की परीक्षा शीघ्र आयोजित करें।
साथ ही, पूर्व से लंबित परीक्षा परिणामों को भी शीघ्र जारी करें।”
मुख्यमंत्री @ChampaiSoren जी, झारखंड के छात्रों की माँगों का संज्ञान लेकर JSSC-CGL की परीक्षा शीघ्र आयोजित करें।
साथ ही, पूर्व से लंबित परीक्षा परिणामों को भी शीघ्र जारी करें।#conduct_jssc_fair_exams@BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh @BJP4Jharkhand… pic.twitter.com/g65EmeoKXu
— Babulal Marandi (@yourBabulal) February 29, 2024
X ट्विटर पर EXAM FIGHTERS नाम से ट्वीट किया गया है जिसमें निवेदक के रूप में मूलवासी झारखंडी छात्र एवं शिक्षक गण हैं।कहा गया था कि यह आयोजन समस्त छात्रों और शिक्षकों के सामूहिक निर्णय से लिया गया है।
इस अभियान को अब तक तकरीबन 58000 से भी अधिक लोगों का अब तक समर्थन मिल चुका है जो कि X पर टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया है।
छात्रों की मांगे इस प्रकार हैं
1.पूरी परीक्षा प्रक्रिया और परीक्षा एजेंसी की CBI जॉच हो
2.जांच होने के साथ ही साथ जितनी भी परिक्षाएं (JSSC CGL) लंबित है उनकी तिथि या परीक्षा आयोजन के संभावित माह की घोषणा जल्द से जल्द सरकार और आयोग के द्वारा की जाए
3.लंबित परीक्षाफल जल्द से जल्द प्रकाशित हो
4.परीक्षा एजेंसी का चयन मानकों के अनुरूप ही होना चाहिए उदाहरण के तौर पे TCS जैसी संस्था से परीक्षा कराई जा सकती है।
5.सिपाही भर्ती परीक्षा में विसंगति को दूर कर जल्द से जल्द परीक्षा का आयोजन कराई जाए
6. सचिवालय स्टेनो (आशुलिपिक परीक्षा) का विज्ञापन जल्द से जल्द प्रकाशित किया जाए
देंखें महा अभियान पर छात्रों और लोगों का ट्वीट
#conduct_jssc_fair_exams
Almost 200k Tweet Done 👍
Keep tweeting pic.twitter.com/6Pa6iEH4IR— Exams Fighters (@ExamsFighters) February 29, 2024












