---Advertisement---

जमशेदपुर में प० बंगाल की जिम्स की एंट्री, सिम्स हॉस्पिटल के साथ साझेदारी

On: November 17, 2025 7:03 AM
---Advertisement---

जिम्स इन्फॉर्मेशन सेंटर और आउटरीच क्लिनिक का उद्घाटन

जमशेदपुर:पूर्वी भारत में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए जिम्स हॉस्पिटल और सिम्स हॉस्पिटल ने रविवार को अपनी नई साझेदारी की घोषणा की। इसी अवसर पर शहर में जिम्स इन्फॉर्मेशन सेंटर और आउटरीच क्लिनिक का भव्य उद्घाटन किया गया। जिम्स आयुष्मान भारत कार्ड के तहत इलाज भी प्रदान करता है, जिससे मरीजों को सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकेंगी।

उद्घाटन समारोह में झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान मुख्य अतिथि थे। उनके साथ जिम्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, सिम्स हॉस्पिटल के प्रोपराइटर रहमत सईद खान और जमशेदपुर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एन के दास मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत एक बड़े मल्टीस्पेशियलिटी हेल्थ कैंप से हुई, जिसमें नि:शुल्क डॉक्टर परामर्श, स्वास्थ्य जांच और जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं। बड़ी संख्या में लोगों ने इसका लाभ उठाया।

जिम्स इन्फॉर्मेशन सेंटर के माध्यम से अब झारखंड के मरीज स्थानीय स्तर पर ही जिम्स के सुपरस्पेशियलिटी डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। डॉक्टर समय-समय पर जमशेदपुर में विज़िट करेंगे, जिससे मरीजों को बेहतर और समय पर चिकित्सा सेवाएँ मिलेंगी।

जिम्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा कि झारखंड में इस केंद्र की शुरुआत गर्व का विषय है। इसका उद्देश्य राज्यवासियों को 26 से अधिक सुपरस्पेशियलिटी सेवाओं तक सीधी पहुँच प्रदान करना है।

कोलकाता के बजबज स्थित जिम्स हॉस्पिटल एनएबीएच-मान्यता प्राप्त मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज है। इसमें 300+ विशेषज्ञ डॉक्टर, आधुनिक जांच और उपचार सुविधाएँ, सामुदायिक सेवाएँ उपलब्ध हैं। जिम्स और सिम्स की यह साझेदारी झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाएगी और मरीजों को उनके शहर में ही विश्वस्तरीय बहु-विशेषता चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करेगी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now