Jio का नया धमाका, लॉन्च हुआ 5.5G; सिर्फ इस फोन में चलेगा

On: January 10, 2025 6:12 AM

---Advertisement---
Jio 5.5G Launch: Reliance Jio ने मोबाइल कनेक्टिविटी में एक कदम आगे बढ़ाते हुए भारत में 5.5G टेक्नोलॉजी पेश की है। OnePlus 13 सीरीज के लॉन्च इवेंट में कंपनी ने एक नई और हाई टेक्नोलॉजी, कटिंग-एज 5.5G टेक्नोलॉजी को पेश किया गया है। यह 5.5G टेक्नोलॉजी को टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के साथ मिलकर उतारा गया है। इसके अलावा दावा किया जा रहा है कि इस नई टेक्नोलॉजी की मदद से हाई स्पीड इंटरनेट हासिल किया जा सकेगा, जो बाकी स्मार्टफोन में मौजूद नहीं है।
इंडिया में पहली बार OnePlus की ओरे से 5.5G को शोकेस किया गया, जिसके मुताबिक जियो के नॉन 3CC कंपोनेंट कैरियर पर डाउनलिंक स्पीड 277.78 Mbps रही है, जबकि जियो के 3CC कंपोनेंट कैरियर पर डाउनलिंग स्पीड 1Gbps रही है। जियो की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, भारत में 5G यूजर्स 5G स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर पर सर्विस के साथ 1 Gbps तक की स्पीड का एक्सपीरियंस कर रहे हैं। 5.5G को 5G-एडवांस्ड भी कहा जा रहा है, जो 5G टेक्नोलॉजी का अपग्रेड है। यह और ज्यादा फास्ट स्पीड, लो लेटेंसी, बेहतर नेटवर्क रिलायबिलिटी, एक्सपैंडेड कनेक्टिविटी ऑफर करता है। OnePlus 13 और OnePlus 13R में प्रीमियम डिज़ाइन के साथ-साथ पावरफुल हार्डवेयर, बेहतरीन कैमरे और नई बैटरी तकनीक है, साथ ही इनमें 5.5G नेटवर्क के लिए सपोर्ट जैसी अनूठी खूबियाँ भी हैं। वनप्लस 13 और वनप्लस 13आर भारत में इस तरह के सपोर्ट वाले पहले स्मार्टफ़ोन हैं।