---Advertisement---

लातेहार में 5 लाख का इनामी जेजेएमपी सबजोनल कमांडर ने किया सरेंडर, 50 मामलों में था वांछित

On: July 15, 2025 3:21 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

लातेहार: प्रतिबंधित संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) का सब-जोनल कमांडर लवलेश गंझू ने मंगलवार को आत्मसमर्पण कर दिया। लातेहार एसपी कार्यालय के सभागार में आयोजित एक समारोह में आईजी सुनील भास्कर, लातेहार एसपी कुमार गौरव, सीआरपीएफ कमांडेंट यादराम बुनकर, एसएसबी कमांडेंट राजेश सिंह, गारु थाना प्रभारी पारस मणि समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने मुख्य धारा में लौटने पर लवलेश को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। लवलेश गंझू पर 50 से अधिक मामले दर्ज थे। लवलेश पर सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

लवलेश गंझू के खिलाफ गारु थाना कांड संख्या 39/17, दिनांक 01/12/2017 के तहत धारा 147, 148, 149, 323, 324, 386, 387 भादवि एवं 17 CLA एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज थी। पुलिस के अनुसार वह लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में संलिप्त था और कई घटनाओं में सक्रिय भूमिका निभा चुका था।पुलिस प्रशासन ने इसे संगठन के विरुद्ध एक बड़ी कामयाबी बताया है। अधिकारियों ने विश्वास जताया कि इस आत्मसमर्पण से क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों को और कमजोर करने में मदद मिलेगी। साथ ही उन्होंने लवलेश गंझू को मुख्यधारा में लौटने के इस निर्णय के लिए सराहना भी की। मौके पर पुलिस ने लवलेश गंझू को पांच लाख रूपये का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now