---Advertisement---

जेएलकेएम केंद्रीय सचिव राजदेश रतन गवर्नर संतोष गंगवार से मिले,विधायक टाइगर जयराम को Z श्रेणी सुरक्षा की मांग

On: June 2, 2025 11:55 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय सचिव राजदेश रतन झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से मिले। इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान उन्होंने तुम्हारी के विधायक टाइगर जयराम कुमार महतो को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने के संदर्भ में बातचीत की। इसके अलावा बोकारो विधायक श्वेता सिंह के पास दो दो पैन कार्ड्स और कई वोटर कार्ड्स मिलने के संदर्भ में उनकी सदस्यता को लेकर उचित कार्रवाई के संदर्भ में बातचीत की।

राजदेश रतन ने कहा कि विधायक जयराम महतो राज्य के शोषितों, वंचितों और जनहित के मुद्दों को सक्रियता से उठाते रहे हैं। उनकी इसी सक्रियता के कारण आम जनता में उनके प्रति भरोसा और उम्मीदें बढ़ी हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इससे नाराज़ हैं।उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में विधायक जयराम महतो की गाड़ी को कई बार रोका गया और तोड़फोड़ की कोशिशें भी हुईं। कुछ मामलों में FIR भी दर्ज करवाई गई है। राजदेश रतन ने यह भी बताया कि उन्होंने दो महीने पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर Z श्रेणी की सुरक्षा की मांग की थी, जो फिलहाल प्रक्रिया में है। उन्होंने राज्यपाल से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने और जयराम महतो को जल्द से जल्द Z श्रेणी सुरक्षा देने की अपील की।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now