रांची: झारखंड टाइगर के नाम से विख्यात डुमरी के विधायक और जेएलकेएम पार्टी के सुप्रीमो जयराम महतो की तबीयत बिगड़ने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि विधानसभा सत्र के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ी है। जीने जीने रिम्स में भर्ती कराया गया है।
उक्त बात की जानकारी देते हुए खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान अचानक गर्दन दर्द की शिकायत पर रिम्स अस्पताल में इलाज कराया आप सबों के आशीर्वाद से स्वस्थ हूं, संघर्ष जारी है।
https://x.com/JairamTiger/status/1904548862523797568?t=ZGTPCfm94BGjy8QM7r7Wyg&s=19