---Advertisement---

पूर्वी सिंहभूम जिले में पैठ बनाने में जुटे JLKM सुप्रीमो विधायक टाइगर जयराम ऐसे..!

On: March 23, 2025 5:01 PM
---Advertisement---

कल ही कांग्रेस जिला महासचिव भरत सिंह को कराया था शामिल और आज बोड़ाम में खोला परमानेंट कार्यालय

पटमदा: पूर्वी सिंहभूम जिले में जेएलकेएम पैठ बनाने में जुट गया है। अभी कल ही कांग्रेस के पुराने नेता और जिला महासचिव भरत सिंह को कई समर्थकों के साथ जेएलकेएम सुप्रीमो और डुमरी विधायक जयराम महतो ने पार्टी में शामिल कराया और अब खबर आ रही है कि शहीद दिवस के पावन मौके पर बोड़ाम प्रखंड में पार्टी का परमानेंट कार्यालय का उद्घाटन कर दिया।


इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान का दिन है.भगत सिंह के विचारों की आवश्यकताविधायक जयराम महतो ने कहा कि भगत सिंह का शरीर समाप्त हो चुका है, लेकिन उनके विचार आज भी जीवित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमें भगत सिंह के विचारों को आत्मसात करना चाहिए और बोड़ाम प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।

कार्यक्रम में उपस्थित लोग इस उद्घाटन समारोह में जेएलकेएम पार्टी के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।

मौके पर थे ये मौजूद

इस मौके पर मुख्य रूप से विनोद स्वांसी, देवव्रत महतो, सुभाष चंद्र महतो, हासु, रंजन गोप, नरेश सिंह, सुब्रत महतो, ओमप्रकाश महतो, चंदन महतो, बुद्धेश्वर महतो, सोमनाथ महतो, युधिष्ठिर, बलराम, गोपाल, सुजीत, फूलचंद, गणेश चंद्र, शरत चंद्र, देवाशीष, चेतन, खेदु गोप, राम पद, श्यामसुंदर, फनी भूषण, मृत्युंजय, सैकत, कृति चंद, हरेन, गणेश चंद्र, संम्भु, विजय, कृष्ण प्रसाद, भैरव, सतिश, दयासागर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now