---Advertisement---

JMM महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा बाबूलाल मरांडी की कोयला कारोबारी एल बी सिंह से रिश्तेदारी इसलिए न हुई गिरफ्तारी

On: November 29, 2025 10:00 PM
---Advertisement---

रांची:झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रतिपक्ष के नेता और भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी तीखा हमला करते हुए कहा कि कोयला कारोबारी एलबी सिंह से बाबूलाल मरांडी का गहरा संबंध है जिसके चलते एलबी सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि 20, 21 और 22 नवंबर को धनबाद में ईडी ने एलबी सिंह के यहां छापेमारी की। लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई। आरोप है कि एलबी सिंह की डायरी में बड़ी राशि का जिक्र होने के बावजूद गिरफ्तारी टाल दी गई। भट्टाचार्य ने सवाल उठाया कि क्या बाबूलाल के साथ संबंध होने की वजह से कार्रवाई रोकी गई।
भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को कोयला तस्करी और पुलिस अधिकारियों के नाम का हवाला देते हुए सबूत पेश करने चाहिए। उन्होंने ईडी से निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग की और पूछा कि पूरे मामले को दबाया क्यों गया।
सुप्रियो ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष रोज़ अनर्गल बयान देते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर सच में बाबूलाल को सरकारी कर्मचारियों का सहयोग चाहिए तो हर कर्मचारी की तनख्वाह से सहायतार्थ फंड बनाया जा सकता है। भट्टाचार्य ने बाबूलाल पर कट मनी और बढ़ते कारोबार की बात भी उठाई।
भट्टाचार्य ने कहा कि ईडी को चेहरे देखकर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। झारखंड के माफियाओं के भाजपा से संबंध की जांच होनी चाहिए और बाबूलाल को फेस टू फेस मामले पर सफाई देनी चाहिए। उन्होंने सरकार के एक साल के कार्यकाल में उपलब्धियों का भी जिक्र किया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now