---Advertisement---

जमशेदपुर के बिष्टुपुर में झामुमो विधायक प्रतिनिधि को मारी गोली, गंभीर

On: July 11, 2025 4:02 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: चक्रधरपुर से झामुमो विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि और बालू कारोबारी समरेश सिंह उर्फ गुड्डू (37) को गुरुवार रात बिष्टुपुर की खाऊ गली में गोली मार दी गई। समरेश और अपने दोस्तों के साथ इनोवा और दो अन्य कार से खाऊ गली में नाश्ता कर आइसक्रीम खा कर लौट रहे थे। तभी डीएम मदन स्कूल के सामने ठेले के पास बाइक सवार दो युवकों ने गोली चला दी। गोली लगते ही समरेश जमीन पर गिर पड़े। दूसरी गोली चलाने की कोशिश की गई, लेकिन दोस्तों के खदेड़ने पर हमलावर भाग निकले। इधर, गोली चलने से इलाके में भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। घायल समरेश को दोस्त टीएमएच अस्पताल ले गए। गोली जबड़े में फंसी हुई है। डॉक्टर गोली निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

आशंका जताई जा रही है कि हमलावर चक्रधरपुर से पीछा करते हुए आए थे और मौका देखकर हमला किया। घटना के बाद डीएसपी मनोज ठाकुर और बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची। जमीन पर गिरे खून का सैंपल लिया गया, लेकिन खोखा नहीं मिला। पुलिस अपराधियों की तलाश में जमशेदपुर और सरायकेला में छापेमारी कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now