---Advertisement---

मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र में अव्यवस्थाओं का अंबार, विशेष ध्यान दें पदाधिकारी : झामुमो

On: December 17, 2024 2:10 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र में अव्यवस्था को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष डॉक्टर एसएन त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता किया। इस दौरान जानकारी देते हुए डॉक्टर एस एन त्रिपाठी ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में जहां भी देखिए अवस्था है। उन्होंने कहा कि ठंड से लोग परेशान हैं पर किसी भी चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा नहीं किया गया है। नगर पंचायत क्षेत्र में रोड लाइट कहीं जलते हैं तो कहीं अंधेरा भी रहता है, ब्लॉक रोड में नाली का पानी रोड पर बह रहा है लेकिन इस पर नगर पंचायत प्रशासन का ध्यान नहीं है।

नगर पंचायत होल्डिंग टैक्स के लिए लोगों को परेशान की किया जा रहा है, जबकि नगर पंचायत द्वारा ना तो पानी की व्यवस्था है और ना ही नाली गली की सफाई हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शौचालय की व्यवस्था तो की गई है पर सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है और ना ही पानी की व्यवस्था किया गया है। जिससे कार्यालय में दूर दराज से आने वाले लोगों को बाथरूम और सोच के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही अबुआ आवास में पैसे का लेनदेन हो रहा है इस पर रोक लगना चाहिए। इसी तरह नगर पंचायत एवं प्रखंड क्षेत्र में अव्यवस्था का अंबार है इसलिए आप सबों के माध्यम से कहना चाहता हूं कि सभी सरकारी पदाधिकारी इस पर विशेष ध्यान दें।

प्रेस वार्ता के दौरान मौके पर झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र राम, संगठन सचिव बसंत राम, हाजी अशफाक अंसारी, प्रखंड सचिव अनिल राम सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now