ख़बर को शेयर करें।

अभय मांझी

लातेहार: जिले के मनिका प्रखण्ड में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के राजेन्द्र लोहरा को केन्द्रीय कमिटी के सदस्य बनने पर मनिका प्रखण्ड के झामुमो के कार्यकताओं ने झामुमो कार्यालय मनिका में राजेन्द्र लोहरा का जोरदार स्वागत किया।


मनिका प्रखण्ड अध्यक्ष सांकिंदर बड़ा उराँव ने राजेंद्र लोहरा को बुकें देकर स्वागत किया। साथ ही साथ प्रखंड और पंचायत समिति के अध्यक्ष , सचिव एवं सदस्यों ने माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

सभा को सम्बोधित करते हुए श्री लोहरा ने कहा कि हम सभी को हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं , कि इस मुकाम तक हमें पहुंचाया । जो दायित्व जे एम एम पार्टी ने दिया है, उसे दृढ़ता पूर्वक निभाऊंगा और मजबूती के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य करूँगा।

वहीं प्रखण्ड अध्यक्ष सांकिदर बड़ा उराँव ने कहा कि राजेन्द्र लोहरा को केंद्रीय सदस्य बनने पर पार्टी को मजबूती मिलेगी । पार्टी और आगे बढ़ेगी।

पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष सिकेश्वर राम ने कहा कि राजेन्द्र लोहरा को केंद्रीय सदस्य बनने पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करेंगे । जे एम एम के वरीय नेताओं के दिशा – निर्देश मे बेहतर कार्य करेंगे । सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का भी कार्य किया जाएगा।

मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष सांकिदर बड़ा उराँव , प्रखण्ड सचिव जिनेन्द्र कुमार , मुरारी ठाकुर , पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष सिकेश्वर राम , प्रखण्ड उपाध्यक्ष ओम प्रकाश , करीमन सिँह , चलितर उराँव , मुरारी प्रजापति , दिनेश उराँव , राजपाल उराँव , सोमर उराँव , पंचायत अध्यक्ष पल्हेया मीना देवी , महिला मोर्चा पंचायत अध्यक्ष अरमीता देवी , सिंजो पंचायत महिला मोर्चा सीमा देवी , मटलौंग महिला मोर्चा अध्यक्ष सोनी देवी नीरा देवी , कांति देवी , पूजा कुमारी सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *