जमशेदपुर:खासमहल से गोविंदपुर होते हुए जादूगोड़ा तक पथ निर्माण की स्वीकृति मिलने पर और टेंडर निकालने पर परसुडीह त्रिवेणी चौक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राहगीरों और स्थानीय लोगों के बीच में लड्डू वितरण कर खुशी जाहिर की।
इस मौके पर जिप सदस्य पूर्णिमा मलिक समेत कई कार्यकर्ताओं के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए पूर्व आजसू नेता अब झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मानिक मल्लिक ने कहा कि यह सड़क की स्थिति काफी जर्जर थी। यहां के लोग इस सड़क का निर्माण करवाने के लिए लगातार मांग कर रहे थे। विधायक मंगल कालिंदी के लगातार प्रयास से इस सड़क की स्वीकृति मिली है। अब सड़क का टेंडर हो रहा है और जल्द इस सड़क का निर्माण होगा।
बता दें कि इस सड़क के निर्माण के लिए पिछले कई दिनों से जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक,सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चला चुके हैं।
झामुमो नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि हेमंत सरकार में लगातार हर क्षेत्र में हो रहा है तेजी से विकास।
मौके पर मानिक मल्लिक , मिथुन चक्रवर्ती, जितेंद्र सिंह, संजय सिंह, बिल्टू सरकार ,सीबू ओझा, पालू दा, मिलन मजूमदार, बाबू दे, सोमनाथ मंडल ,मोतीलाल, नंदू , सुमित,संतोष ओजा ,तरुण पाल ,चिद्दू भाई, निमाई हेंब्रम, नेपा, बापी कालिंदी ,माइटी दा, बाबू देय, आनंद दा,राजा, आदि कई झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।