पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में झामुमो कार्यकर्ताओं ने एक दिन का उपवास रख दिया धरना,केंद्र सरकार पर बोला हमला

On: February 21, 2024 3:13 AM
 
---Advertisement---
 
  
झारखंड वार्ता न्यूज
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के द्वारा झूठे केस में फंसाने और उनकी रिहाई की मांग को लेकर मंगलवार को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के झामुमो कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय उपवास रख धरना दिया। शहर के भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के समीप एनएच सड़क के बगल में उपवास रख धरना में शामिल कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए जमकर हमला बोला है। इससे पूर्व नेताओं ने राम मनोहर लोहिया के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। धरना के दौरान कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां भी लिए थे। इसमें लिखा था- हमारा हेमंत, हमारा अभियान, झारखंड झुकेगा नहीं। हेमंत सोरेन को रिहा करों, जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा, केंद्र सरकार हाय हाय, ईडी सीबीआई का दुरुपयोग बंद करों। 
उपवास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने कहा कि जिस तरह से अंग्रेज हिटलरशाही शासन चलाते थे, उसी तरह से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार भी देश चला रहे है। अब वक्त आ गया है झारखंड के साथ पूरे देश से भाजपा का सूपड़ा साफ करने का। 
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर एक साजिश के तहत आदिवासी मुख्यमंत्री को झूठे केस में फंसा कर जेल भेजा गया।पूर्व विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार स्वतंत्र जांच एजेंसियां का दुरुपयोग कर रही है। झारखंड की झामुमो सरकार की लोकप्रियता से केंद्र की भाजपा सरकार घबरा गई है। यही कारण है कि साजिश रच कर इस लोकप्रिय सरकार को गिराने का हर प्रयास कर रही है। लेकिन यहां की जनता उन्हें अपने मंसूबे में सफल नहीं होने देगी। 
युवा नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि भाजपा व केंद्र सरकार ने षड्यंत्र के तहत ईडी का सहारा लेकर राज्य में जनता की चुनी सरकार के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कराया है। भाजपा को इसका जवाब आगामी चुनावों में झारखंड की जनता देगी।
उपवास में हुए शामिल
मौके पर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, केंद्रीय कमिटी सदस्य सूर्यदेव मेहता, श्रवण सिंह, झामुमो नेत्री उषा देवी, निर्मल पासवान, कामता प्रसाद, मुकेश सिन्हा, अमर राम, अमरनाथ पांडेय, मनोज पासवान, अजय प्रसाद उर्फ मुखिया जी, राजेंद्र सिंह, दीपक वर्मा, चंदन पांडेय, राजा सिंह, ललू राम, मुन्ना खान, सुरेंद्र गुप्ता, परमबीर राम, रमेश चंद्रवंशी, ऐनुल अंसारी सहित बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।