रांची:- मोरहाबादी मैदान में राज्य भर से झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ। कार्यकर्ताओं ने राजभवन तक मशाल जुलूस निकाला। रांची जिला झामुमो के प्रवक्ता बटर सरकार ने कहा, ‘झामुमो का पांच दिनों का प्रदर्शन पूर्व नियोजित कार्यक्रम है और इसी कड़ी में यह प्रदर्शन 31 जनवरी तक तय है। आज की घटना से कार्यकर्ताओं में रोष है जबकि ईडी ने 29 जनवरी से 31 जनवरी तक पेश होने का निर्देश दिया था। इसी बीच ईडी के अधिकारी दिल्ली आवास पर पहुंच जाते है तो यह कहीं ना कहीं केन्द्र सरकार की मंशा है कि राज्य सरकार को हटाया जाए और नई सरकार बनाई जाए जैसा उन्होंने बिहार में किया।’