---Advertisement---

रमना पहुंचे विधायक अनंत प्रताप देव, झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

On: December 15, 2024 1:58 PM
---Advertisement---

रोहित रंजन

रमना: आभार यात्रा के तहत रमना पहुंचे विधायक अनंत प्रताप देव का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. प्रखंड की सीमा में प्रवेश करते ही विधायक ने सर्वप्रथम बाबा चौरमहल और समाजवादी नेता स्व० रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.इसके बाद विधायक ने भगत सिंह चौक पहुंचकर शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.तत्पश्चात दुर्गा मंदिर और मानस मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया.

इसके बाद वन परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने रावण जैसे एक अहंकारी व्यक्ति के घमंड को चकनाचूर करने का काम किया है,इसलिए वे जनता का आभार व्यक्त करने के लिए आए है.विधायक ने कहा कि उनके मन में किसी के प्रति प्रतिशोध की भावना नहीं है.उन्हें कोई वोट दिया हो या नही दिया हो लेकिन वे सबके विधायक है और सबका काम करने के लिए तत्पर व तैयार है.विधायक ने कहा कि वे जल्द ही पंचायत और गांवों का दौरा जनता की समस्या का निदान करेंगे.झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने काफी संघर्ष कर अपने नेता को विधान सभा भेजने का काम किया है. अब चुनाव में किए गए वायदे पर तेजी से काम किया जाएगा. कार्यक्रम को मुन्ना प्रसाद गुप्ता,अनुज चंद्रवंशी,रोहित वर्मा सहित कई लोगो ने संबोधित किया।

मौके पर तुलसी सिंह,लल्लू राम,सुदेश्वर राम, बना गुप्ता ,चितरंजन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now