रांची:झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी को चैलेंज करते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो भारतीय जनता पार्टी के सांसद ढुल्लू महतो पर उंगली उठाकर दिखाएं। आपकी कुर्सी और राजनीति दोनों खत्म हो जाएगी।
बता दें कि इसके पूर्व बाबूलाल मरांडी ने अपने एक्स ट्विटर अकाउंट पर ईडी के द्वारा कोयला माफियाओं के खिलाफ कारवाई होने पर कहा था कि अवैध कोयला खनन कम हुआ है। यदि किसी को कोई जानकारी हो अवैध कोयला खनन की तो वह हमें सीधा डायरेक्ट मैसेज करें।
इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने एक्स अकाउंट पर पर एक पोस्ट कर कहा है कि भाजपा सांसद ढुल्लू महतो पर एक उंगली डाल कर देखिये, उन्हें हाथ लगाने में आपकी कुर्सी और राजनीति दोनों दिल्ली से ही खत्म कर दी जाएगी क्योंकि पूरा देश आपके प्रिय सांसद और उनके रसूख से वाकिफ है.
https://x.com/yourBabulal/status/1994610207524360603?t=lYb4pXI5lJf_UeSbkvGGsA&s=08
झामुमो ने अपने पोस्ट में कोयला कारोबारी एलबी सिंह की चर्चा करते हुए कहा है कि उनसे आपके (बाबूलाल मरांडी) नाते-रिश्ते तो जगजाहिर हैं. किस चुनाव में कितने और आपके किन-किन प्रिय साथियों ने क्या-क्या लिया. यह सब कुछ दिनों में सार्वजनिक होने वाला है।
.झामुमो ने आगे लिखा है कि आज जब राज्य सरकार ने इनके (ढ़ुल्लू) काले कारनामों और धंधे पर कार्रवाई शुरू की, तो आप प्रेस के सामने चंपक की कहानियां सुनाने लगे. भाजपा को घाटशिला में 40,000 की रिकॉर्ड हार दिलाने के बाद अगर जरा सी भी शर्म होती, तो आप कुर्सी छोड़ देते. पर आप ऐसा करेंगे नहीं, यह भी सबको पता है.
गौरतलब हो कि धनबाद के कोयला कारोबारियों के खिलाफ ईडी की छापेमारी के बाद बाबूलाल मरांडी ने अवैध कोयला कारोबार को लेकर सरकार व प्रशासन पर आरोप लगाये हैं. बाबूलाल ने इसे लेकर प्रेस कांफ्रेंस भी किया. जिसके बाद बाबूलाल मरांडी के साथ एलबी सिंह की तस्वीरें वायरल हुई. और अब झामुमो के बयान ने इस मामले में राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म है














