---Advertisement---

झामुमो का ‘X’ हैंडल हैक, सीएम हेमंत सोरेन ने दिए कार्रवाई के आदेश

On: July 13, 2025 11:48 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का आधिकारिक ‘X’ हैंडल साइबर अपराधियों द्वारा हैक कर लिया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी और झारखंड पुलिस को तत्काल जांच के आदेश दिए। साथ ही एक्स और ग्लोबल गर्वमेंट अफेयर से मदद मांगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के ‘X’ अकाउंट को निशाना बनाया गया है। हाल में इससे की गई एक पोस्ट में एक चिपमंक (एक प्रकार का कृंतक) की तस्वीर शेयर की गई है। इसके साथ ही इसमें क्रिप्टोकरेंसी भुगतान का पता पोस्ट किया गया है। हैकिंग के बाद से इस हैंडल से कोई और पोस्ट नहीं की गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now