Friday, July 4, 2025
ख़बर को शेयर करें।

संयुक्त सचिव एवं मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन पहुँचे मंझिआंव, विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रगति कार्य का किया निरीक्षण

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

गढ़वा:- जितेन्द्र श्रीवास्तव (भा०प्र०से०) संयुक्त सचिव एवं मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भारत सरकार -सह- जिला प्रभारी पदाधिकारी VBSY (Garhwa) अपने दो दिवसीय दौरे के अपने दूसरे दिन आज दिनांक- 17 नवंबर 2023 को उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारियों के साथ गढ़वा जिले के आकांक्षी प्रखंड मंझिआंव पहुंचे, जहां उन्होंने मंझिआंव प्रखंड के पंचायत खरसोता के बूढ़ीखांड़ में आंगनबाड़ी केंद्र एवं राजकीय मध्य विद्यालय बूढ़ीखांड़ का निरीक्षण किया।

आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की कुल संख्या, उनकी उपस्थिति तथा उनके पोषाहार एवं अध्ययन आदि की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी सेविका द्वारा बताया गया कि सभी बच्चों को पोषाहार मेन्यू के अनुसार दिए जाते हैं। बच्चों का अध्ययन उनके साफ सफाई एवं पोषाहार का विशेष ध्यान दिया जाता है। कुछ बच्चों से पूछे जाने पर मेन्यू के अनुसार ही डाइट दिए जाने की बात बताई गई। तत्पश्चात संयुक्त सचिव एवं मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भारत सरकार -सह- जिला प्रभारी पदाधिकारी गढ़वा VBSY (Garhwa) द्वारा स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय बूढ़ीखांड़ का भी निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने षष्ठम वर्ग के निरीक्षण के दौरान अध्यनरत बच्चों एवं उपस्थित शिक्षक से उनके द्वारा पढ़ाया जाने वाले विषयों के बारे में पूछा गया। साथ ही संबंधित विषय से कुछ प्रश्न बच्चों से भी किए गए, जिनका उत्तर कुछ बच्चों ने सही-सही दिया। विद्यालय निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य से स्कूल की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई एवं कुछ व्याप्त समस्याओं के बारे में भी पूछा गया।

निरीक्षण के दौरान पेयजल एवं शौचालय की स्थिति औसत पाई गई जबकि रसोई घर में बिजली की व्यवस्था एवं जल हेतु पाइप कनेक्शन नहीं पाया गया, जिस पर श्री श्रीवास्तव ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य को जल्द से जल्द उक्त सभी को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा अधीक्षक एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को ऐसी समस्याओं को दुरुस्त रखने एवं बच्चों के अध्ययन पर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु विद्यालयों का नियमित भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके पश्चात मंझिआंव प्रखंड के ग्राम पंचायत खरसोता के रामपुर, टड़हे में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट एंड वॉटर सप्लाई (रुरल पाइप वाटर सप्लाई स्कीम, रामपुर) का निरीक्षण किया गया। उसके ईएसआर, प्रोजेक्ट एवं निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने वाले टाइमलाइन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल प्रदीप कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि उक्त स्कीम का कंप्लीशन पीरियड 20 जनवरी 2025 तक की है। इस अवधि के अंतर्गत प्रोजेक्ट को पूर्ण कर लिया जाएगा।

संयुक्त सचिव -सह- निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की अध्यक्षता में पंचायत सचिवालय खरसोता में पंचायत स्तरीय संवाद का आयोजन किया गया, जहां पंचायत की मुखिया द्वारा संयुक्त सचिव -सह- जिला प्रभारी पदाधिकारी को बुके व शॉल देकर सम्मानित किया गया। उक्त संवाद कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को आच्छादित होने संबंधी जानकारी प्राप्त की गई। संवाद कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा ग्रामीणों के बीच बताया गया कि आकांक्षी जिला/प्रखंड का उद्देश्य सभी प्रकार के योजनाओं यथा- शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, आवास, पेयजल, कृषि, सामाजिक सुरक्षा आदि को सही दिशा में कार्यान्वित करते हुए विकास करना है। सर्वांगीण विकास हो सके, इसलिए आकांक्षी प्रखंड मंझिआंव में योजनाओं के कार्यान्वयन तथा उनके संचालन संबंधी निरीक्षण तथा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। संयुक्त सचिव -सह- प्रभारी पदाधिकारी श्री श्रीवास्तव ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए बताया कि भारत सरकार की ओर से उन्हें जिला प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है। गढ़वा जिले में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिल रहा है अथवा नहीं, यही जानने के लिए उन्हें भेजा गया है।

उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी योजना का लाभ किसी योग्य लाभुक को नहीं मिल रहा हो तो वे बताने का कष्ट करें। साथ ही उन्होंने बताया कि नल जल योजना भारत सरकार की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य हर घर में जल पहुंचाया जाना है। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल श्री सिंह द्वारा बताया गया कि जिले में अब तक करीब 7% घरों में नल के माध्यम से जल पहुंचाने का कार्य किया गया है जबकि जून 2024 तक हर घर में जल नल के माध्यम से पंहुचाने की बात बताई गई। उन्होंने दूसरी महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन को बताया। उपस्थित आम जनों से श्री श्रीवास्तव ने उनके घरों में शौचालय की उपलब्धता होने की स्थिति के बारे में पूछा। कुछ ग्रामीणों द्वारा शौचालय अभी तक स्वीकृत नहीं होने की बात बताई गई, जिस पर श्री श्रीवास्तव द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी मंझिआंव नितेश भास्कर से कुछ घरों में शौचालय की स्वीकृति अब तक नहीं होने का कारण पूछा गया तथा समस्या के निराकरण करने हेतु निदेशित किया गया।

श्री श्रीवास्तव ने ग्रामीणों के समक्ष कहा कि आज के युग में शौचालय विहीन घर होना दुखद है। सभी को शौचालय बनवाने की आवश्यकता है। कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल श्री सिंह को सभी शेष योग्य लाभुकों को चिन्हित करते हुए शौचालय निर्माण की स्वीकृति दिलाने हेतु निर्देशित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा प्रबंधन के भी चर्चा की गई तथा इसके प्रति लोगों को जागरुक कर कचरा प्रबंधन हेतु प्रेरित किया गया। ठोस एवं तरल कचरा के प्रबंधन हेतु विभिन्न ढांचों के निर्माण के बारे में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों तथा उपस्थित ग्रामीणों से बात की गई। कचरा प्रबंधन हेतु नाडेप, सोख्ता गड्ढा एवं सेग्रीगेशन शेड आदि का निर्माण उचित रूप से पूर्ण नहीं किए जाने पर संयुक्त सचिव सह प्रभारी पदाधिकारी श्री श्रीवास्तव द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा आकांक्षी प्रखंड को इसके नाम के अनुरूप वास्तविक रूप देने की बात कही।

संवाद कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा आम जनों से बारी-बारी करके सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं से आच्छादन संबंधी बातें पूछी गई। स्वास्थ्य विभाग के तहत आयुष्मान कार्ड का निर्माण, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन कार्ड का निर्माण, पीएम आवास, भीमराव अंबेडकर आवास, इंदिरा आवास आदि योजना के तहत आवास लाभ की स्वीकृति, पीएम उज्जवला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, केसीसी, पीएम पोषण अभियान, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि से आच्छादित लाभुकों से बात की गई। ऐसे लाभुके जो योग्य होते हुए भी उक्त योजनाओं से वंचित रह गयें हो, उनके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी मंझिआंव को शिविर लगाकर समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी मंझिआंव द्वारा संवाद कार्यक्रम के दौरान आमजनों को अवगत कराते हुए उनसे अपील की गई कि जिन्हें आवास निर्माण का लाभ नहीं मिला हो वैसे व्यक्ति आवास निर्माण हेतु सरकार द्वारा चलाए जा रहे अबुआ आवास योजना के तहत आवेदन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जमा कर सकते हैं। संयुक्त सचिव श्री श्रीवास्तव द्वारा उपायुक्त श्री जमुआर, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री भास्कर एवं सभी संबंधित पदाधिकारी से योजनाओं के कार्यान्वयन एवं लाभुकों को योजनाओं से आच्छादित करने हेतु विभिन्न प्रखंडों में शिविर लगाकर उन्हें जागरूक करने एवं लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में भी लोगों को बताया तथा ओके कार्यालय में गुणात्मक सुधार होने की कामना की।

प्रखंड भ्रमण के दौरान उन्होंने केसीसी के लंबित आवेदनों एवं सक्रिय केसीसी खातों की स्थिति से अवगत होने हेतु सेंट्रल बैंक आफ इंडिया चंदनी मंझिआंव का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आकांक्षी प्रखंड मंझिआंव के भ्रमण के दौरान संयुक्त सचिव एवं मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भारत सरकार -सह- जिला प्रभारी पदाधिकारी श्री श्रीवास्तव ने मेराल प्रखंड के अटौला के ग्राम खोलरा में इंटीग्रेटेड एग्रीकल्चर प्लान के तहत किये जा रहे कृषि का निरीक्षण किया। कृषक के द्वारा इंटीग्रेटेड एग्रीकल्चर फार्मिंग के तहत आम, अमरूद, नींबू, चिया सीड, स्ट्रॉबेरी, ब्लैक राइस, रेड राइस, कोल्ड वॉटर राइस, आदि मल्टी क्रॉपिंग किए जाने की बात बताई गई। संयुक्त सचिव श्री श्रीवास्तव द्वारा इंटीग्रेटेड एग्रीकल्चर फार्मिंग के तहत प्रत्येक प्रखंड में 2 से 3 फार्मिंग कन्वर्जेंस के तहत कराये जाने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद को निर्देशित किया गया। उक्त मौके पर संयुक्त सचिव श्री श्रीवास्तव एवं उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा पौधारोपण भी किया गया।


संयुक्त सचिव -सह- निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण तथा जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ किए गए समीक्षा बैठक के उपरांत सभी संबंधित पदाधिकारी को अपने-अपने विभागों में चल रहे सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु सक्रिय भूमिका निभाने हेतु निर्देशित किया गया तथा जिन योजनाओं के तहत पुअर परफॉर्मेंस पाए गए हैं उनमें गुणात्मक सुधार लाते हुए अगले एक महीने के भीतर सुधार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदि महत्वपूर्ण विभागों के तहत कार्यों में गुणात्मक सुधार करने हेतु नियमित स्थल भ्रमण करने हेतु पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

Video thumbnail
Jharkhand News : सत्येंद्रनाथ तिवारी के मानसिक संतुलन पर झामुमो नेता ने उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात
06:42
Video thumbnail
Jharkhand News : प्रखंड कमिटी के विस्तार को लेकर झामुमो की बैठक हुई , संपन्न ।
03:16
Video thumbnail
Jharkhand News : हिंडाल्को CSR विभाग द्वारा मोदीडीह गाँव में 'विकास भवन' का उद्घाटन
01:27
Video thumbnail
Jharkhand News : सियासी संकट खत्म, प्रमुख पद पर कायम रहीं प्रतिमा देवी |
02:27
Video thumbnail
गढ़वा विधायक सतेंद्रनाथ ने मंच से मचाया हड़कंप, पूर्व DC पर घोटाले का आरोप; मंत्री गडकरी भी हैरान!
10:17
Video thumbnail
Jharkhand News : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान! झारखंड को मिली करोड़ों की सौगात
02:37
Video thumbnail
नितिन गडकरी से हाथ जोड़कर क्या मांगे सांसद BD राम! क्या श्री बंशीधर नगर को मिलेगा बड़ा तोहफ़ा?
14:38
Video thumbnail
बंशीधर नगर ब्रेकिंग: बोलेरो गाड़ी में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी | ड्राइवर ने ऐसे बचाई सभी की जान!
02:16
Video thumbnail
Jharkhand News: कचरा उठाव गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना!
01:04
Video thumbnail
गढ़वा SDM संजय पांडेय की अपील; सांप काटे तो झाड़-फूंक नहीं, सीधे अस्पताल जाएं!
01:23

Related Articles

रांची: सावन को लेकर पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम, अरघा सिस्टम से होगा जलाभिषेक

रांची:उपायुक्त सह अध्यक्ष पहाड़ी मंदिर विकास समिति राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज 4 जुलाई 2025 को समाहरणालय ब्लॉक...

सुब्रतो कप फुटबॉल: अंडर-15 में रांची सदर की टीम बनी चैंपियन, तमाड़ को दी मात

रांची: जिला शिक्षा विभाग के तत्वावधान में रांची, बरियातू स्थित सीएम एक्सीलेंस स्कूल के मैदान में आज 4 जुलाई 2025 को...

पीएम मोदी को त्रिनिदाद-टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक’ से किया गया सम्मानित, पहली बार किसी विदेशी नेता को मिला यह...

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड...
- Advertisement -

Latest Articles

रांची: सावन को लेकर पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम, अरघा सिस्टम से होगा जलाभिषेक

रांची:उपायुक्त सह अध्यक्ष पहाड़ी मंदिर विकास समिति राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज 4 जुलाई 2025 को समाहरणालय ब्लॉक...

सुब्रतो कप फुटबॉल: अंडर-15 में रांची सदर की टीम बनी चैंपियन, तमाड़ को दी मात

रांची: जिला शिक्षा विभाग के तत्वावधान में रांची, बरियातू स्थित सीएम एक्सीलेंस स्कूल के मैदान में आज 4 जुलाई 2025 को...

पीएम मोदी को त्रिनिदाद-टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक’ से किया गया सम्मानित, पहली बार किसी विदेशी नेता को मिला यह...

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड...

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में हिंदू पक्ष को झटका, हाईकोर्ट ने मस्जिद को ‘विवादित ढांचा’ मानने से किया इनकार

Krishna Janmabhoomi Case: मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले पर शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला...

गढ़वा: मुहर्रम को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील

गढ़वा: शुक्रवार (4 जुलाई 2025) को मुहर्रम पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन उपायुक्त दिनेश कुमार...