---Advertisement---

सालगाझुड़ी में सभी लोकल ट्रेनों के ठहराव की मांग,संयुक्त ग्राम समन्वय समिति रेल एरिया मैनेजर से मिला

On: November 7, 2025 8:46 AM
---Advertisement---

ज्ञापन सौंपा, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की धमकी

वर्षों से लोकल ट्रेनों का स्टॉपेज होता रहा है सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन में:राम सिंह मुंडा

जमशेदपुर:संयुक्त ग्राम समन्वय समिति जमशेदपुर के संयोजक श्री राम सिंह मुंडा जी के नेतृत्व में आज क्षेत्रीय रेल मैनेजर (ARM) टाटा नगर श्री समीर सौरभ जी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा गया, इस अवसर पर संयुक्त ग्राम समन्वय समिति जमशेदपुर की ओर से डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) चक्रधरपुर रेल मंडल के नाम से क्षेत्रीय मैनेजर महोदय, ( ए० आर० एम ०)दक्षिण पूर्व रेलवे टाटानगर जमशेदपुर को पूर्व की भांति,टाटा नगर के अन्तर्गत सलगाझूड़ी स्टेशन पर सभी लोकल ट्रेनों का ठहराव के साथ साथ यात्रियों के लिए, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन में निम्नलिखित बिन्दुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया गया है।
(1) टाटानगर के सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर पूर्व की भांति सभी लोकल ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने ।
(2) सलगाझुड़ी स्टेशन के पास निर्माणाधीन अंडर ब्रिज को जल्द से जल्द पुरा कर आम जनता के आवागमन के लिए खोलने।(3) सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर आम यात्रियों के सुविधा के लिए टिकट बुकिंग काउंटर यथा शीघ्र प्रारंभ करने।
(4) सलगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म का निमार्ण करने।
(5) यात्रियों के लिए संसाधन युक्त विश्राम सेड का निमार्ण करने।(6) सलगाझुड़ी रेलवे स्टेशन से गोविंदपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंच पथ का निमार्ण करने।(7) बड़ी आबादी वाला क्षेत्र, बारीगोड़ा रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र करने। आदि की मांग की गई।
विदित हो कि जब से टाटा नगर कोलकाता रेलवे लाइन बिछाई गई है, तब से,सलगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता आ रहा है और अब अचानक लोकल ट्रेनों का ठहराव बंद किया जाना समझ से परे है। जबकि उक्त स्टेशन का ऑनलाइन उदघाटन, देश के माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों से विगत 26 फरवरी 2024 को स्थानीय ग्रामीणों, समाज सेवियों, बुद्धिजीवियों,के उपस्थिति में की गई थी, स्थानीय नागरिकों में खुशी की लहर था, जो अब DRM के इस निर्णय से मायूसी में बदल गई है, उल्लेखनीय है कि इस स्टेशन से हजारों दिहाड़ी मजदूर, सब्जी व्यवसाय करने वाले, पत्ता दतुवन बेचने वाले, गरीब तबके लोगों के साथ-साथ, आम यात्रियों का भी आवागमन हजारों की संख्या में होता है, परंतु अचानक से लाखों की आबादी वाले क्षेत्र होने के बावजूद भी कुछ दिनों से सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर,डाउन लाइन में चलने वाली लोकल ट्रेन का ठहराव, बंद कर दिया गया है, जिससे आम यात्रियों, मजदूरों, सब्जी विक्रेताओं,के साथ साथ स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर मुख्य संयोजक श्री राम सिंह मुंडा ने कहा कि क्षेत्र के आम नागरिकों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उपर्युक्त सभी उचित मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर रेल प्रशाशन यथाशीघ्र उचित पहल करे, ताकि आम लोगों को सालगाझुड़ी से रेलवे यात्रा का लाभ पूर्व की भांति प्राप्त होता रहे, अन्यथा स्थानीय ग्रामीण, स्थानीय यात्रीगण, स्थानीय ग्रामीणों ,समाजसेवियों, जन प्रतिनिधियों, स्थानीय मुखियाओं के सहयोग से संयुक्त ग्राम समन्वय समिति जमशेदपुर, संवैधानिक तरीके से आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी, जिसमें सांकेतिक धरना प्रदर्शन, सांकेतिक रेल चक्का जाम आदि किया जा सकता है,जिसका जवाबदेही रेलवे प्रशासन की होगी। इस अवसर पर ARM समीर सौरभ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि DRM सर से सारे मांगों से अवगत करा दिया जाएगा, एवं सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन में, ट्रेनों का ठहराव यथावत रहे, टिकट बुकिंग काउंटर खुले, यात्रियों को मूल भूत सुविधा बहाल हो इसका प्रयास किया जाएगा ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री राम सिंह मुंडा, जिला परिषद सदस्य सुश्री कुसुम पूर्ति, मुखिया सुनीता नाग, मुखिया प्रभु राम मुंडा, मुखिया उमेश पुरान,प्रकाश सांडील, रुद्र मुंडा, तुलसी महतो रमाकांत करुआ, राम मुखी, बबलू करुआ, राम प्रसाद जायसवाल।त्रिवेणी महतो, गौतम सामंता, सौरभ राहुल सिंह, सुमित कुमार शर्मा, रामा कांत करुआ, संतोष महतो, धन सिंह मुंडा, पी के करुआ, अमित कुमार रजक, शंभू दास, प्रकाश जी जुझार हो मौजूद थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now