सड़क निर्माण में कमियां उजागर करने पर पत्रकार को मारकर सेप्टिक टैंक में फिंकवाया, 3 दिन बाद मिली लाश

ख़बर को शेयर करें।

छत्तीसगढ़: बीजापुर में एक 28 वर्षीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई है। वह 1 जनवरी से लापता थे। आरोप है कि सड़क निर्माण में कमियाँ उजागर करने की वजह से ठेकेदार द्वारा मुकेश की हत्या की गई। पत्रकार मुकेश और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बीच सड़क निर्माण और किसी अन्य बात को लेकर विवाद हो चुका था। तभी से, मुकेश को लगातार धमकियाँ दी जा रहीं थीं।

पुलिस ने आरोपित ठेकेदार सुरेश और उसके भाई सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ठेकेदार का कॉन्ग्रेस कनेक्शन सामने आया है। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव हैं। सुरेश चंद्राकर को कॉन्ग्रेस के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष दीपक बैज का बेहद करीबी बताया जाता है। मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कातिलों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

मुकेश का शव एक सेप्टिक टैंक में मिला, जिसे हाल ही में कंक्रीट से सील किया गया था। जाँच के दौरान पुलिस को यहाँ बने सेप्टिक टैंक के पास नया निर्माण नजर आया। इस निर्माण तो तुड़वाया गया तो सेप्टिक टैंक के अंदर मुकेश की लाश पड़ी दिखी। लाश तेजी से सड़ रही थी। उसके कपड़ों से मुकेश की पहचान परिजनों ने की। लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दावा किया जा रहा है कि भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामला का खुलासा करने की वजह से उनकी हत्या कारवाई गई है।

मुकेश के भाई युकेश चंद्राकर की शिकायत में मुकेश द्वारा हाल ही में रिपोर्ट की गई एक स्टोरी का ज़िक्र किया गया है, जिसमें गंगालूर से नेलसनार गांव तक सड़क निर्माण में कथित अनियमितताओं को उजागर किया गया था। रिपोर्ट के बाद परियोजना की जांच की गई थी। शिकायत में मुकेश को ठेकेदार सुरेश चंद्राकर सहित तीन व्यक्तियों से मिली धमकियों का हवाला भी दिया गया था।

मुकेश का शव मिलने के बाद सूबे में हड़कंप मच गया है। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं।”

Vishwajeet

हर जिला अस्पताल को मिलेंगी 4-4 नई एंबुलेंस : डॉ. इरफान अंसारी

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के…

8 hours

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और जवाबदेही करें सुनिश्चित : चमरा लिंडा

रांची: झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री चमरा…

8 hours

‘दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा’, पीएम मोदी का कांग्रेस को करारा जवाब

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में…

8 hours

झारखंड के कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावना : मुख्य सचिव

रांचीः झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और निवेश को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव…

9 hours

पूर्व मंत्री मिथिलेश ने सपरिवार किया रूद्राभिषेक, गढ़वा की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना

गढ़वा: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर…

9 hours

लातेहार: रेलवे स्टेशन कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 3.9 लाख रुपये की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टोरी रेलवे स्टेशन के कर्मचारी से…

10 hours