शुभम जायसवाल
केतार/गढ़वा:– सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक चैनल सिटी न्यूज़ झारखंड/बिहार एवं दैनिक अखबार श्वेत पत्र के पत्रकार सूरज वर्मा के पिता रामप्रवेश वर्मा (65 वर्ष) का निधन सोमवार को केतार थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर उनके पैतृक गांव पर शाम 5:30 बजे हो गया है। वे पिछले एक माह से लिवर इनफेक्शन की बीमारी से जूझ रहे थे। कई जगहों पर इलाज होने के बाद स्थिति में कोई सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लास्ट स्टेज कहकर घर ले जाने का जवाब दे दिया था। रामप्रवेश वर्मा अपने जीवन काल में सामाजिक व राजनीतिक संस्थाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

उनके सरल स्वभाव, मृदुलभासी, हंसमुख व ईमानदारी के बदौलत राजनीतिक क्षेत्र में उनका बोलबाला रहता था। उनके व्यवहारिकता के कारण चंद्रवंशी समाज ने उन्हें केतार प्रखंड के अध्यक्ष भी बनाया। इसके बाद से वे अपने समाज का एक मजबूत स्तंभ माने जाते थे। उनके आकस्मिक निधन हो जाने से चंद्रवंशी समाज के अलावे राजनीतिक व सामाजिक संस्थाओं की गलियारों में शोक की लहर है।
