---Advertisement---

JPSC CDPO Result: जेपीएससी ने जारी किया CDPO मेंस का रिजल्ट, 163 अभ्यर्थी सफल

On: December 10, 2025 10:44 AM
---Advertisement---

JPSC CDPO Result: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने लंबे इंतजार के बाद CDPO (Child Development Project Officer) भर्ती प्रक्रिया में एक बड़ी घोषणा की है। 16 महीने की देरी के बाद आयोग ने मुख्य परीक्षा (मेंस) का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 64 पदों के लिए आयोजित मेंस परीक्षा में 163 उम्मीदवार सफल हुए हैं और अब ये अभ्यर्थी 50 अंकों के इंटरव्यू चरण में हिस्सा लेंगे।

जानकारी के अनुसार, CDPO के कुल 64 पदों में से 32 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। अंतिम चयन के लिए मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू दोनों अंकों को जोड़ा जाएगा, जिसके आधार पर आयोग अंतिम मेरिट सूची जारी करेगा।

इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत वर्ष 2023 के विज्ञापन के आधार पर हुई थी। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary) 10 जून 2024 को आयोजित की थी, जिसका परिणाम 15 जुलाई 2024 को घोषित किया गया। इस पीटी परीक्षा में कुल 1590 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। इसके बाद मुख्य परीक्षा 2 से 4 अगस्त 2024 के बीच संपन्न हुई, जिसमें 1511 उम्मीदवार शामिल हुए थे।

मुख्य परीक्षा के रिजल्ट में लगातार देरी से अभ्यर्थियों में नाराजगी बढ़ती जा रही थी। कई उम्मीदवारों ने आयोग और सरकार तक अपनी शिकायतें पहुंचाई, लेकिन स्पष्ट जवाब न मिलने के कारण विरोध तेज हो गया। इसी कड़ी में सोमवार से रांची में अभ्यर्थियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। उनका कहना है कि लंबे समय तक रिजल्ट न आने से उनका भविष्य अनिश्चित स्थिति में है।

अब अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट में जगह बनाने की उम्मीद करेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now