---Advertisement---

JPSC FRO PT Result 2025: एफआरओ पीटी का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

On: December 6, 2025 5:34 PM
---Advertisement---

JPSC FRO PT Result 2025: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (FRO) भर्ती परीक्षा 2025 का प्रारंभिक परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने 29 जून 2025 को आयोजित प्रारंभिक (PT) परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर देख सकते हैं। आयोग ने रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड किया है, जिसमें मुख्य परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर शामिल हैं।

170 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

इस परीक्षा में 2219 अभ्यर्थी सफल रहे। अब जल्दी ही मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा।  राज्यभर में FRO के कुल 170 पदों को भरने के लिए यह चयन प्रक्रिया संचालित की जा रही है। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल उम्मीदवार अब अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा में भाग लेने के पात्र होंगे।

ACF मुख्य परीक्षा का पैटर्न

एसीएफ (Assistant Conservator of Forest) पद के लिए मुख्य परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी का एक क्वालिफाइंग पेपर होगा, जिसमें 30% अंक लाना अनिवार्य है। इसके बाद दो विषयगत पेपर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक पेपर 200 अंक का होगा। मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का 150 अंकों का साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।

FRO मुख्य परीक्षा का पैटर्न

फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (FRO) के लिए मुख्य परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी का क्वालिफाइंग पेपर होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को 100 अंकों का सामान्य अध्ययन तथा 200 अंकों का विषय-विशेष पेपर देना होगा। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का 50 अंक का साक्षात्कार लिया जाएगा।

इस तरह देखें अपना रिजल्ट

वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

1. सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।

2. होमपेज पर मौजूद “Latest Updates” या “Results” सेक्शन पर क्लिक करें।

3. यहां उपलब्ध “Forest Range Officer 2025 PT Result” लिंक को खोलें।

4. स्क्रीन पर रिजल्ट की PDF फाइल दिखाई देगी।

5. अपने रोल नंबर को PDF में सर्च करें।

6. दस्तावेज को डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

SSC GD Constable Recruitment 2026: 10वीं पास युवाओं के लिए बड़ा मौका, एसएससी ने कांस्टेबल के 25487 पदों पर निकाली भर्ती, जानें योग्यता-चयन प्रक्रिया समेत सभी डिटेल्स

अनुसूचित जाति के छात्रों को सालाना 2 लाख की स्कॉलरशिप, केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन

IB MTS Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 362 पदों पर निकली भर्ती, 22 नवंबर से आवेदन शुरू

KVS NVS Recruitment 2025: केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के 14967 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

CISCE ICSE, ISC Date Sheet 2026: फरवरी से शुरू होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Bank of Baroda Recruitment 2025: ग्रेजुएट्स के लिए बड़ा मौका, बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली बंपर भर्ती; जल्द करें आवेदन