JPSC FRO PT Result 2025: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (FRO) भर्ती परीक्षा 2025 का प्रारंभिक परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने 29 जून 2025 को आयोजित प्रारंभिक (PT) परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर देख सकते हैं। आयोग ने रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड किया है, जिसमें मुख्य परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर शामिल हैं।
170 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी
इस परीक्षा में 2219 अभ्यर्थी सफल रहे। अब जल्दी ही मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा। राज्यभर में FRO के कुल 170 पदों को भरने के लिए यह चयन प्रक्रिया संचालित की जा रही है। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल उम्मीदवार अब अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा में भाग लेने के पात्र होंगे।
ACF मुख्य परीक्षा का पैटर्न
एसीएफ (Assistant Conservator of Forest) पद के लिए मुख्य परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी का एक क्वालिफाइंग पेपर होगा, जिसमें 30% अंक लाना अनिवार्य है। इसके बाद दो विषयगत पेपर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक पेपर 200 अंक का होगा। मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का 150 अंकों का साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।
FRO मुख्य परीक्षा का पैटर्न
फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (FRO) के लिए मुख्य परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी का क्वालिफाइंग पेपर होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को 100 अंकों का सामान्य अध्ययन तथा 200 अंकों का विषय-विशेष पेपर देना होगा। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का 50 अंक का साक्षात्कार लिया जाएगा।
इस तरह देखें अपना रिजल्ट
वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
1. सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर मौजूद “Latest Updates” या “Results” सेक्शन पर क्लिक करें।
3. यहां उपलब्ध “Forest Range Officer 2025 PT Result” लिंक को खोलें।
4. स्क्रीन पर रिजल्ट की PDF फाइल दिखाई देगी।
5. अपने रोल नंबर को PDF में सर्च करें।
6. दस्तावेज को डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
JPSC FRO PT Result 2025: एफआरओ पीटी का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक














