---Advertisement---

JPSC JET 2025: झारखंड पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, देखें योग्यता, फीस और परीक्षा पैटर्न

On: September 16, 2025 8:01 PM
---Advertisement---

JPSC JET 2025: झारखंड के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) दूसरी बार झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) – 2025 आयोजित करने जा रहा है।  इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर शुरू हो चुकी है।

आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर तय की गई है, जबकि परीक्षा शुल्क 8 अक्टूबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा। वहीं, आवेदन पत्र में किसी तरह की त्रुटि सुधारने का मौका अभ्यर्थियों को 8 से 10 अक्टूबर तक दिया जाएगा।


परीक्षा पैटर्न

परीक्षा दो पेपर की होगी।

पेपर-1 (जनरल एबिलिटी) : 50 प्रश्न, 100 अंक।

पेपर-2 (विषय आधारित) : 100 प्रश्न, 200 अंक।

कुल अवधि : 3 घंटे।

सभी प्रश्न MCQ टाइप होंगे।

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।


आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग : ₹575

BC-I, BC-II, EWS : ₹300

SC, ST, दिव्यांग, थर्ड जेंडर : ₹150

योग्यता

अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार जिन्होंने यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 55% अंक (बिना पूर्णांक के) प्राप्त किए हों। जो उम्मीदवार अपनी मास्टर डिग्री या समकक्ष कोर्स कर रहे हैं या जो उम्मीदवार मास्टर डिग्री (अंतिम वर्ष) परीक्षा दे चुके हैं और जिनका परिणाम अभी भी आना बाकी है या जिनकी परीक्षा होने में देरी हुई हो, वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अन्य महत्वपूर्ण बातें

झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (JET) आखिरी बार साल 2006 में हुआ था। परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है। कुल परीक्षार्थियों में से केवल 6% अभ्यर्थी ही चयनित होंगे। परीक्षा कुल 43 विषयों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी jpsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई?


• जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।


• होम पेज पर उपलब्ध ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।


• एक नया पेज खुलेगा, उम्मीदवारों को होम पेज पर उपलब्ध जेपीएससी जेईटी 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।


• जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें और अकाउंट में लॉग इन करें।


• एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।


• सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।


• आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now