JPSC Recruitment 2025: झारखंड में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जेपीएससी ने निकाली प्रोजेक्ट मैनेजर पदों पर भर्ती; 20 जून से करें अप्लाई

On: June 18, 2025 2:52 AM

---Advertisement---
JPSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से परियोजना प्रबंधक (प्रोजेक्ट मैनेजर) एवं समकक्ष पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 जून 2025 से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2025 तय की गई है। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 30 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक तय की गई है।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस पद पर नियुक्ति के लिए इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री हासिल करनेवाले अभ्यर्थी पात्र होंगे। साथ ही अर्थशास्त्र, गणित, सांख्यिकी, विज्ञान, वाणिज्य, कास्ट एकाउंटेंट, सेरिकल्चर, फूड टेक्नोलॉजी, प्रबंधन में से किसी एक में स्नातक की उपाधि धारण करनेवाले अभ्यर्थी भी इन पदों के लिए योग्य होंगे।
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 22 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को आधार बनाकर की जाएगी।
अधिकतम आयु सीमा:- अनारक्षित- 35 वर्ष, पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 37 वर्ष, महिला (अनारक्षित/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग)- 38 वर्ष, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)- 40 वर्ष, EWS- 35 वर्ष
आवेदन शुल्क
अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों का वर्ग (EWS), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-II) कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपये है। झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क 150 रुपये है।
चयन प्रक्रिया
नियुक्ति, लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर होगी। चार पत्रों की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें विषयनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। पहला और दूसरा पत्र क्रमश: सामान्य हिन्दी तथा अंग्रेजी का तथा सौ-सौ अंकों का होगा। इन दोनों पत्राें में 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा तथा इसके अंक मेधा सूची में नहीं जुटेंगे। तीसरा पत्र सामान्य अध्ययन का कुल 200 अंकों का होगा। तीसरा पत्र औद्योगिक विकास एवं औद्योगिक श्रम तथा संबंधित नियमावली का होगा। इसके लिए 300 अंक निर्धारित किए गए हैं। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा।