JSSC परीक्षा को लेकर 22 सितंबर को इंटरनेट बंद करने की अवधि और बढ़ी
रांची: प्रदेश भर में जेएसएससी सीजीएल की परीक्षाएं चल रही है। पेपर लीक रोकने के लिए झारखंड सरकार ने परीक्षा के दौरान पूरे प्रदेश भर में इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया है।रविवार को भी जेएसएससी की परीक्षा है. लिहाजा, पूरे राज्य में सुबह 4 बजे से लेकर दोपहर 3.30 बजे तक इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा जायेगा. दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा को बंद किया गया था. शनिवार को भी इंटरनेट सेवाएं बंद थी. शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद थी, लेकिन अब रविवार को ज्यादा समय के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा जायेगा. इससे आम जनजीवन पर असर पड़ा है.
बता दें कि झारखण्ड में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के कारण सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में इंटरनेट बंद करने के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर शनिवार को सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार से पूछा कि इंटरनेट बंद करने के लिए क्या पॉलिसी है। हाई कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार को चार सप्ताह में एफिडेविट के माध्यम से जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
- Advertisement -